चीन। चीन (China) में 21 मार्च सोमवार को एक बेहद बड़ा विमान हादसा हो गया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में एक यात्री विमान क्रैश (Plane Crash in China) हुआ है, जिसमें 133 लोग सवार थे। घटना देश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में हुई है। बताया जा रहा है कि यह विमान यहां मौजूद एक पहाड़ से टकरा गया। हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
चीन के सरकारी टीवी सीसीटीवी ने बताया है कि बोइंग 737 विमान (Boeing Plane Crash) गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा गुबार देखा गया।
China Eastern Airlines aircraft crash site pic.twitter.com/YyhGSzk3Mw
— . (@anthraxxx781) March 21, 2022