Japan Flight Fire: मंगलवार को जापान के टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग से पहले विमान कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया। इस दौरान कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार 6 में से 5 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। वहीं पायलट घायल होने के बाद भी विमान से निकलने में कामयाब रहा।
धूं-धूं कर जलते हुए प्लेन का वीडियो काफी खतरनाक है। एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक जमीन से टकराने के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान अचानक तेज लपटों के साथ आग लग गई थी।
प्लेन में सवार थे 367 यात्री
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हनेडा बेस से एक विमान JAL विमान से टकरा गया, जो होक्काइडो में न्यू चिटोस हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा था। इस प्लेन में 367 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे, इन में कोस्ट गार्ड के पांच क्रू-मेंबर के सदस्यों की मौत हो गई है।
हनेडा के सभी रनवे किए गए बंद
वीडियो में विमान के इंजन के पास आग की तेज लपटें निकलती नजर आ रही है। दमकल आग पर पानी डालकर उसपर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना के बाद हनेडा के सभी रनवे को बंद कर दिए गए हैं। वहीं कुछ उड़ानों को डायवर्ट भी किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: राजधानी में हड़ताल के बीच महंगा हुआ पेट्रोल, पावर 160 रूपये लीटर
Raipur CG News: अब हर वाहन में लगेगा क्यूआर कोड, फास्टैग की तरह करेगा काम
Vande Bharat: कोहरे के कारण कल निरस्त रहेंगी MP से चलने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस
Raipur CG News: युवक ने अपनाया छेड़खानी का नया तरीका, गाड़ी सुधारवाते वक्त हुआ खुलासा
Ayodhya Bhandara के लिए अब ननिहाल से जाएंगी सब्जियां, सीएम साय ने एक्स पर दी जानकारी