Telangana Aircraft Crash : आंध्रप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक प्लेन बिजली के खंभे से टकराकर हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है हादसा आंध्रप्रदेश के नलगोंडा में हुआ है। हादसे की वजह बिजली के खंभे से टकराना बताई जा रही है।
खबरों के अनुसार प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचरेल से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया। हादसे की जानकारी मिले ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हादस इतना खतरनाक था कि प्लेन की टक्कर से खंभा टूट गया। आपकों बता दे कि इससे पहले कोरोना संकट के दौरान 6 मई 2021 को मध्यप्रदेश सरकार का प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था। उसी दौरान प्लेन ग्वालियर हवाई अड्डे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था हादसे में कैप्टन सईद माजिद अख्तर और पायलट शिवशंकर जायसवाल को चोटें आईं थीं। जबकि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया था।