/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/goa-in-winter.jpg)
Places to Visit in Goa: अगर आप गोवा जाकर एक बेहतरीन याद को सँजोना चाहते हैं तो अक्टूबर से जनवरी का समय सबसे उचित माना जाता है. इस दौरान देश-विदेशों के पर्यटकों की भारी भीड़ यहाँ उमड़ती है. यहाँ का नए साल का उत्सव विश्वभर में मशहूर है. इस समय विभिन्न जगहों से लोग क्रिसमस व नए साल के लिए छुट्टियाँ लेकर आते है. मौसम भी बहुत सुहाना है, बीचों की लहरें आपको मोहित कर देंगी.
गोवा भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन और दर्शनीय स्थलों में से एक है. अगर आप गोवा में नया साल बिताने का प्लान बना रहें हैं , तो गोवा के टॉप पर्यटन स्थल और घूमने की जगह के बारे में जानें.
अंजुना बीच – सबसे प्रचीन बीच
[caption id="" align="alignnone" width="628"]
Anjuna Beach[/caption]
गोवा बीच में एक बीच जिसने गोवा में सबसे पहले प्रसिद्धि प्राप्त की जिसका कारण था – हिप्पी संस्कृति. यह बीच अरब सागर में ढलते सूरज को देखने की सबसे सटीक जगह है. आप शांति से बैठकर हर चीज़ महसूस करते हुए इसके गवाह बन सकते है. इस गोवा पर्यटन स्थल को अपने गोवा पर्यटन में अवश्य शामिल करें. यकीन मानिए ऐसी अनुभूति आपको पहले नहीं हुई होगी
दुधसागर वॉटरफॉल
[caption id="" align="alignnone" width="796"]
Dudhsagar Waterfall[/caption]
ये वॉटरफॉल गोवा की मनडोवी नदी पर स्थित, भारत की चौथा सबसे ऊँचा वॉटरफॉल है जिसकी ऊँचाई 320 मीटर है. ये भगवान महावीर सैंक्चुरी और मोलम नेशनल पार्क में हैं. तो आप यहाँ आकर हरियाली से ढ़के जंगल के साथ-ही-साथ तेज़ वेग से गिरता हुआ पानी भी देख पाएंगे. जैसा कि आपको इसके नाम से ही समझ आ रहा होगा कि इसका पानी एकदम दूध जैसा सफ़ेद है. यहाँ आकर आप मनमोहक नज़ारे देख पाएंगे। आप यहाँ हाईकिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. इस गोवा पर्यटन स्थल को अपने गोवा पर्यटन में अवश्य शामिल करें.
पालोलेम बीच
[caption id="" align="alignnone" width="620"]
Palolem Beach[/caption]
ये बीच दक्षिण गोवा के कानाकोना में स्थित है जहाँ कतारों से लगे ताड़ के पेड़ और लकड़ी की झोपडियाँ बीच की सुंदरता को बरकरार रखने में पूरा सहयोग करती है. ये बीच अपनी शांत और सुकून देनेवाली लहरों के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ की एक और चीज़ शांत है और वो है डिस्को. यहाँ पे आप सबको निजी हेडफ़ोन दिए जाएंगे. आप इन्हे पहनिए और वहाँ मौजूद भीड़ के बीच खुद में ही जम के थिरकिए और अपनी नीरस भरी दुनिया को अलविदा कहकर रात्रि को शुभ बनाइए
बागा बीच
[caption id="" align="alignnone" width="690"]
Baga Beach[/caption]
गोवा बागा बीच उत्तरी गोवा का सबसे मशहूर बीच है जो पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है . बीच के पास काफी सारी झोपड़ियाँ और फिशिंग बोट्स हैं. मुख्य रूप से ये बीच पैरासीलिंग और बनाना राईड जैसे पानी के खेलों के लिए जाना जाता है. आपको यहाँ डॉलफिन देखने का अवसर भी प्राप्त होगा. लहरें जब बार -बार आपके पैरों को छूकर गुज़रेगी तो आपको लगेगा जैसे वो लहरें अपनी कोई कीमती चीज़ आपके लिए छोड़ गई है.
अगुआडा किला
[caption id="" align="alignnone" width="715"]
Aguada Fort[/caption]
पुर्तगालियों द्वारा इस किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में हुआ था. यह गोवा के पर्यटन स्थल में से बेहद आकर्षक स्थान है, जहाँ लोग लगभग हर मौसम में आना पसंद करते है. अगर आप में फ़ोटोग्राफ़ी का कीड़ा है जो आपको समय-दर-समय काटता रहता है तो आप यहाँ आकर अपनी इस चाह को पूरा कर सकते हैं. यह जगह अपनी खूबसूरती की वजह से काफी मशहूर है.
यह भी पढ़ें
Urfi Javed: फैंस के होश उड़ाने वाली उर्फी ने लिया ‘छोटा पंडित’ का अवतार, तस्वीरों पर मिली धमकियां
E-Challan Scam: कहीं आपको भी तो नहीं मिला फ़र्ज़ी चालान हो सकता है अकाउंट खाली, ऐसे करें पहचान
Eggless Banana Pancake Recipe: इस दिवाली घर पर ही बनाएं बच्चों के लिए पैनकेक, यहाँ पढ़ें पूरी रेसिपी
Places to Visit in Goa, Goa in winter, Tourist Place, गोवा, ठंड, अंजुना बीच, दुधसागर वॉटरफॉल, पालोलेम बीच,बागा बीच, अगुआडा किला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें