Advertisment

तेजी से हवा में उछाला पिज़्ज़ा-डो! वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान, यूजर्स ने लिखा- फास्ट डिलीवरी संभव

ग्राहक भी उन हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर देता हैं........................

author-image
Lokesh Rajput
तेजी से हवा में उछाला पिज़्ज़ा-डो! वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान, यूजर्स ने लिखा- फास्ट डिलीवरी संभव

Viral Video 2023: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आपने ज़रूर देंखे होंगे, जहां दुकानदार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अजीबोग़रीब हरकते करता हैं. ग्राहक भी उन हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर देता हैं.

Advertisment

इस तरह के वायरल वीडियो यूजर्स को काफी पसंद भी आते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक दुकानदार पिज्जा के डो को पूरी ताकत से उछालता है और वह हवा में काफी ऊपर तक जाने के बाद ठीक उसी के पास वापस आ जाता है.

इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि दुकानदार ने अपने हुनर से जो करके दिखाया है, वह कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video 2023: आमरस से बने गोलगप्पे! अजीबोगरीब वीडियो देख दिमाग चकरा जाएगा

Advertisment

देंखे वायरल वीडियो

https://twitter.com/TheFigen_/status/1650889926014124032?s=20

तेजी से हवा में उछाला पिज़्ज़ा-डो, वीडियो वायरल 

इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि एक शख्स चेहरे पर प्लास्टिक वाला ट्रांसपेरेंट मास्क पहना दिखाई दे रहा हैं. जोकि एक बड़े से पिज्जा-डो को बनाकर उसे हवा में उछाल देता है. जिसके बाद ​पिज़्ज़ा का डो तेजी से हवा में ऊपर जाने के बाद फिर उसी शख्स के पास वापस भी आ जाती है.

यूजर्स ने कई जोरदार रिएक्शन भी आये सामने

इस शख्स का टैलेंट देख हर कोई दंग रह गया. बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर (The Figen | @TheFigen_) नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक ये वीडियो करीब 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे करीब 43 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक भी कर चुके हैं.

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 5 मिनट में डिलीवरी काफी हद तक संभव है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, हुनर ठीक है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरा भोजन अंतरिक्ष में उड़कर वापस आए. फिलहाल, इस वीडियो पर यूजर्स के कई जोरदार रिएक्शन भी सामने आ रहें हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Aadhaar Card: नया आधार कार्ड कैसे बनाएं? किस तरह करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल्स

Viral Video 2023: सीट बेल्ट लगाकर कार से घूम रहा बछड़ा! वीडियो देख, सब हुए हैरान

Viral Video Viral Video 2023 Viral 2023 Pizza viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें