Pizza Causes Cancer: जंक खाना किसे पसंद नहीं और बात जब पिज्जें की हो तो कौन ही भला खाने से मना कर सकता है। लेकिन इतना जानते हुए कि जंक फूड खाने से कोलेस्ट्रॉल से लेकर वजन बढ़ जाता है, के बावजूद लोग जंक फूड खाने से परहेज नहीं करते है। वो अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे होते है। हेल्दी जीवन के लिए खान पान पर ध्यान देने की जरूरत है। अब हाल ही में एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि जंक फूड्स जैसें पिज्जा खानें से कैंसर (Pizza causes Cancer) का खतरा बढ़ता है।
हाल ही में हुए एक स्टडी के मुताबिक ये जानकारी निकल कर सामने आई है कि पिज्जा, बर्गर जैसी चीजें खाने से कैंसर, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol, Diabetes) की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी की ओर से की गई रिसर्च में यह साफ हुआ है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड (Utra Processed Food) के सेवन से पुरुषों में कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancer) का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही पिज्जा के सेवन से हार्ट डिजीज (Heart Disease) का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।
जंक फूड्स क्यों होते है हानिकारक?
दरअसल, पिज्जा, बर्गर और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स में भारी मात्रा में कैलरीज, फैट और कार्बोहाइड्रेट जो वजन बढ़ाने के साथ- साथ शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ा देते है। इस वजह से हार्ट से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती है। अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड खाने से डायबिटीज होंने का खतरा बना रहता है।