Advertisment

Piyush Goyal: गोयल बोले- व्यापार में कई गैर-शुल्क बाधाएं हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत..

Piyush Goyal: गोयल बोले- व्यापार में कई गैर-शुल्क बाधाएं हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत.. Piyush Goyal: There are many non-tariff barriers in trade, said Goyal, which need to be removed..

author-image
Bansal News
Maharashtra Corona Cases: पीयूष गोयल ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- महाराष्ट्र को दी गई सबसे ज्यादा ऑक्सीजन

नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कई गैर-शुल्क बाधाएं हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू उद्योग के साथ जहां भी अनुचित व्यवहार होगा, वहां भारत जवाबी कार्रवाई करेगा। व्यापार के लिए गैर-शुल्क बाधाएं प्रतिबंधात्मक प्रथाएं हैं, जो आयात-निर्यात के सहज प्रवाह में बाधाएं पैदा करती हैं।

Advertisment

मंत्री ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के 54वें दीक्षांत समारोह में कहा, ‘‘आज व्यापार के लिए बहुत सारे अध्ययन की जरूरत है, दूसरे देशों द्वारा अपनाई जा रही प्रथाओं के बारे में गहराई से पता लगाने के लिए। बहुत सी गैर-शुल्क बाधाएं हैं, जिनका अध्ययन करने की जरूरत है। हमें उन बाधाओं को हल करने के लिए काम करने की जरूरत है। हमें जहां भी अनुचित, अन्यायपूर्ण व्यवहार मिलेगा, भारत को जवाबी कार्रवाई करनी होगी।’’

उन्होंने कहा कि भारत ब्रिटेन, यूएई और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत कर रहा है और आईआईएफटी की युवा प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए भारत की मदद कर सकते हैं। गोयल ने भरोसा जताया कि भारत चालू वित्त वर्ष के दौरान 400 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

Piyush Goyal frankly speaking with piyush goyal goyal piyush piyush goyal exclusive at india today conclave 2021 piyush goyal exclusive interview piyush goyal iec piyush goyal india today conclave piyush goyal interview piyush goyal latest piyush goyal latest interview piyush goyal latest news piyush goyal latest updates piyush goyal live piyush goyal modi piyush goyal power minister piyush goyal speech piyush goyal tax
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें