Advertisment

Piyush Goyal: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री बोले- सरकार मौजूदा विदेश व्यापार नीति को मार्च 2022 तक रखेगी जारी

Piyush Goyal: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री बोले- सरकार मौजूदा विदेश व्यापार नीति को मार्च 2022 तक रखेगी जारी Piyush Goyal: Commerce and Industry Minister said - Government will continue the current foreign trade policy till March 2022

author-image
Bansal News
Maharashtra Corona Cases: पीयूष गोयल ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- महाराष्ट्र को दी गई सबसे ज्यादा ऑक्सीजन

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) अगले साल 31 मार्च तक चलती रहेगी। सरकार ने इससे पहले कोविड-19 संकट के कारण एफटीपी 2015-20 को इस साल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था।

Advertisment

विदेश व्यापार नीति आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए निर्यात बढ़ाने को लेकर दिशानिर्देश उपलब्ध कराती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इसे आज शाम या कल अधिसूचित कर रहे हैं। हमने 31 मार्च (2022) तक नीति का विस्तार करने का फैसला किया है ... और (नए) वित्त वर्ष में हम नई नीति के साथ शुरुआत कर सकते हैं।’’

गोयल ने उम्मीद जताई कि उस समय तक कोविड-19 की समस्या का समाधान हो जाएगा। सरकार ने इससे पहले 31 मार्च 2020 को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच विदेश व्यापार नीति 2015-20 को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया था। इसके बाद अब इसका कार्यकाल एक साल और मार्च 2022 तक के लिये बढ़ा दिया गया है। गोयल ने कहा कि अप्रैल- 21 सितंबर, 2021 की अवधि में देश का निर्यात 185 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा है।

News latest news news in hindi Headlines बिज़नस न्यूज़ Samachar Piyush Goyal Bansa news piyush goyal announce Piyush Goyal Breaking News Piyush Goyal Latest New Union Ministers Piyush Goyal Union Railway Minister Piyush Goyal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें