Advertisment

Pitru Paksha Special Train 2023: गया जाने वालों के लिए खुशखबरी, भोपाल के RKMP से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, ये रही टाइमिंग

Pitru Paksha Special Train 2023: गया जाने वालों के लिए खुशखबरी, भोपाल के RKMP से चलेगीं ये स्पेशल ट्रेन, ये रही टाइमिंग

author-image
Preeti Dwivedi
Pitru Paksha Special Train 2023: गया जाने वालों के लिए खुशखबरी, भोपाल के RKMP से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, ये रही टाइमिंग

Pitru Paksha Special Train 2023: 28 सितंबर को अनंत चुतर्दशी पर गणेश उत्सव की समाप्ति हो जाएगी। इसी के साथ शुरू हो जाएंगे पितृपक्ष। यदि आप भी अपने पितरों का तर्पण करने के लिए गया जी जाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें भोपाल से आपको स्पेशल ट्रेन मिल जाएगी। आइन जानते हैं इसका शेड्यूल और टाइमिंग।

Advertisment

रानी कमलापति से चलेगी स्पेशल ट्रेन

पितृ पक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल (Bhopal Rail Mandal) स्थित पश्चिम मध्य रेलवे रानी कमलापति से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ताकि यात्रि पिंड दान और तर्पण आसानी से बिना किसी परेशानी के कर सकें। इस बार भी रेलवे ने गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल रेल चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें दो दिन बाद यानि 28 सितंबर से संचालित होने लगेंगी।

चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें  (Pitru Paksha 2023)

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

दिनांक 28.09.2023 (गुरुवार), 03.10.2023 (मंगलवार), 08.10.2023 (रविवार) और 13.10.2023 (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा पहुंचकर, 14.17 बजे विदिशा से प्रस्थान करेगी। 14.40 बजे गंजबासौदा पहुंचकर, 14.42 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान करेगी। 15.50 बजे बीना पहुंचकर, 15.55 बजे बीना से प्रस्थान करेगी। अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01662 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

दिनांक 01.10.2023 (रविवार), 06.10.2023 (शुक्रवार) और 11.10.2023 (बुधवार) को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.05 बजे बीना पहुंचकर, 07.10 बजे बीना से प्रस्थान कर, 07.38 बजे गंजबासौदा पहुंचेगी। 07.40 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 08.10 बजे विदिशा पहुंचकर, 08.12 बजे विदिशा से प्रस्थान करेगी। 10.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisment

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन, यहां होगा हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

ऐसी होगी इन गाड़ियों की कोच कंपोजीशन

आपको बता दें गया जी के लिए चलाई जाने वाली इन गाड़ियों में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी यानि सेकंड एसी, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी यानि 10 कोच थर्ड क्लास एसी के, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 (एलएचबी) कोच रहेंगे।

संबंधित ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें:

Pitru Paksha 2023: कुछ ​ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें ये काम

Advertisment

Pitru Paksha 2023: मृत्यु के वक्त पास हों ये 5 चीजें, तो बैकुंठ में मिलता है स्थान, पापों से मिलती है मुक्ति

Pitru Paksha 2023: नहीं कर पा रहें हैं पिंडदान, तो ये पौधे लगाकर भी कर सकते हैं पितरों को तृप्त

Pitru Paksha 2023: आपने कहां लगाई है पितरों की तस्वीर, जान लें सही दिशा, वरना लग सकता है पितृ दोष

Advertisment

Pitru Paksha 2023: इस बार 8 अक्टूबर को पड़ेगी खाली श्राद्ध, चेक करें अपने पितरों की श्राद्ध की तिथि

Pitru Paksha Special Train 2023, Pitru Paksha Special Train 2023 in hindi, Pitru Paksha 2023, Pitru Paksha 2023 in hindi, bhopal rkmp, indian railway

indian railway pitru paksha 2023 Pitru Paksha 2023 in hindi bhopal rkmp Pitru Paksha Special Train 2023 Pitru Paksha Special Train 2023 in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें