Pitru Pakshan 2025 Gayaji E-Pind Daan Booking Process: हिन्दू पंचांग के अनुसार 7 सितंबर से पितृपक्ष (Pitru Pakshan 2025 Date Tithi ) की शुरुआत हो रही है। ऐसे में यदि आप भी पितरों का पिंडदान करने के लिए गयाजी नहीं जा रहे हैं तो आप घर बैठे ई-पिंडदान (E-Pind Daan Booking Process) कर सकते हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग (Tourism Department) एक विशेष पैकेज लेकर आएगा। चलिए जानते हैं इसके लिए कहां और कैसे आवदेन किया जा सकता है।
गयाजी में अब ई-पिंडदान की सुविधा
देश-विदेश और राज्य में रहने वाले श्रद्धालु अब गयाजी (Bihar Gaya News) में ई-पिंडदान कर सकेंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए एक खास पैकेज जारी किया है। इसके जरिए श्रद्धालु न सिर्फ गयाजी जाकर पिंडदान कर सकेंगे बल्कि जो लोग यात्रा करने में असमर्थ हैं, वे ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) के जरिए ई-पिंडदान सेवा (E-Pind Daan Service) का लाभ उठा सकते हैं।
पूजा-पाठ और एडवांस बुकिंग की सुविधा
श्रद्धालु अब पूजा-पाठ और अनुष्ठानों के लिए एडवांस बुकिंग (Advance Booking) भी कर पाएंगे। विभाग द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराने में आसानी होगी और श्रद्धालुओं को पंडितों की विशेष मदद भी मिलेगी।
पिंडदान के लिए पांच टूर पैकेज
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने पिंडदान और भ्रमण के लिए 5 खास टूर पैकेज तैयार किए हैं:
-
एक दिन का पैकेज – पटना-पुनपुन-गया
-
दो दिन/एक रात का पैकेज – पटना-पुनपुन-नालंदा-राजगीर-पटना
-
एक दिन का गया पैकेज – केवल गयाजी
-
दो दिन/एक रात का पैकेज – गया भ्रमण
-
दो दिन/एक रात का पैकेज – गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा-गया
इन पैकेजों की कीमत ₹13,450 से शुरू होती है।
ई-पिंडदान पैकेज (ऑनलाइन सेवा)
जो श्रद्धालु गयाजी नहीं आ सकते, उनके लिए ई-पिंडदान पैकेज भी उपलब्ध है।
-
पैकेज कीमत: ₹23,000
-
इसमें पुरोहित द्वारा विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर पिंडदान/तर्पण कराया जाएगा।
-
पूरे अनुष्ठान की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और श्रद्धालुओं को पेन ड्राइव में उपलब्ध कराई जाएगी।
पितृपक्ष मेला 2025
हर साल की तरह इस बार भी 6 से 21 सितंबर तक गयाजी में पितृपक्ष मेला आयोजित होगा। इस दौरान हजारों श्रद्धालु अपने पितरों को तर्पण और पिंडदान करने गयाजी आते हैं। BSTDC ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष यात्रा पैकेज और बुकिंग की पूरी जानकारी जारी कर दी है।
गया जी में ई-पिंडदान करने की प्रक्रिया
-
ऑनलाइन बुकिंग करें
-
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
-
वहाँ पर ई-पिंडदान पैकेज का विकल्प चुनें।
-
पैकेज की कीमत लगभग ₹23,000 है।
-
-
आवश्यक जानकारी भरें
-
श्रद्धालु का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरें।
-
जिन पितरों के लिए पिंडदान कराना है, उनका विवरण भी देना होता है।
-
-
भुगतान (Payment)
-
ऑनलाइन पेमेंट (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि) से शुल्क जमा करें।
-
पेमेंट सफल होने के बाद आपको बुकिंग कन्फर्मेशन और रसीद मिलेगी।
-
-
पंडितजी द्वारा विधि-विधान
-
बुकिंग कन्फर्म होने पर गयाजी में पंडितजी आपके behalf पर
-
विष्णुपद मंदिर
-
अक्षयवट
-
फल्गु नदी
पर विधि-विधान के साथ पिंडदान/तर्पण करेंगे।
-
-
-
लाइव/रिकॉर्डिंग सुविधा
-
पूरे अनुष्ठान की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।
-
श्रद्धालु चाहें तो लाइव लिंक से जुड़ सकते हैं (यह सुविधा पैकेज पर निर्भर करती है)।
-
पूजा पूरी होने के बाद रिकॉर्डिंग आपको पेन ड्राइव में भेज दी जाएगी।
-
किन्हें फायदा होगा?
-
देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालु जो गयाजी नहीं आ सकते।
-
वृद्ध, बीमार या व्यस्त लोग जो यात्रा करने में असमर्थ हैं।