Pitru Paksha 2023: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का काफी अधिक महत्व है, जो 15 दिन तक चलता है। इस साल पितृ पक्ष 29 सिंतबर से शुरू हो गया जो 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान लोग आपने पितरों का पिंडदान करते है और पितरों की तिथि के अनुसार तर्पण किया जाता है।
पितृ पक्ष में पूर्वजों की पसंद का खाना भी बनाया जाता है। साथ ही ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है, इसके अलावा पितरों को याद कर उनके नाम पर कौओं को भोजन खिलाते हैं।
बता दें कि हिंदू धर्म के शास्त्रों में कौए को पितरों का दर्जा दिया गया है। आज हम कौए को भोजन करने के पीछे का कारण और इसके महत्व की चर्चा करेंगे।
ये है कौए से जुड़ी कथा
हिंदू धर्म के अनुसार, जब इंद्र देव के बेटे जयंत ने कौए का रूप धारण कर लिया था और एक दिन माता सीता के पैर में चोंच मार दी थी। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को भगवान राम देख रहे थे। राम जी ने एक तिनका फैंका जो कौए की आंख में लग गया और उसकी एक आंख खराब हो गई।
कहा जाता है कि कौए ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भगवान राम से माफी मांगली थी, जिससे वह प्रसन्न हुए और आशीर्वाद दिया कि पितृ पक्ष में कौए को दिया गया भोजन, पितृ लोक में निवास करने वाले पितर देवों को प्राप्त होगा।
कौए के रूप में धरती पर आते हैं पितर
पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि पितृ पक्ष के दौरान कौओं के रूप में पितर धरती पर आते हैं। शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि कौए ने भी देवताओं के साथ अमृत पिया था। इसलिए कहा जाता है कि कौए की मौत कभी भी प्राकृतिक रूप से नहीं होती है और बिना हारे थके लंबी यात्रा तय कर सकता हैं।
हिंदू धर्म में कहा गया है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसका जन्म कौआ योनि में होता है। इन्हीं सब कारणों के चलते कौए के जरिए पितरों को भोजन कराया जाता है।
नोट: यहां दी गई जानकारी केबल सूचना के लिए है, बंसल न्यूज इसकी पुष्टी नहीं करता है। किसी भी बात को अमल में लाने से पहले आचार्य की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 01 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Cheapest Stay In Varanasi: वाराणसी में बैकपैकर्स के पसंदीदा, ये हैं 8 बेहद सस्ते और आरामदायक हॉस्टल
Chirimiri News: सिटी बस ना चलने से परेशान लोग, 7 साल से चल रही है केवल 2 बस
Delhi RTI: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में घट गई 30 हजार छात्रों की संख्या, RTI से मिला जवाब
Pitru Paksha 2023, Pitru Paksh Mein kis ko bhojan karana hai shubh, Pitru paksh mein kise de bhojan, Pitru Paksha 2023 in hindi, astrology, jyotish, shradha pakshan 2023