Pitru Paksha 2023 Tithi: इस साल 29 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू की शुरूआत हो रही है। लेकिन आपको बता दें इस बार सभी त्योहारों की तरह ही पितृपक्ष में भी तिथियों का घटना बढ़ना हो रहा है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस बार 8 अक्टूबर की तिथि खाली जाएगी।
इसके बाद 10 अक्टूबर को एकादशी तिथि रहेगी। ऐसे में आप यदि अपने पितरों की तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए जानते हैं इस बार कौन सी तिथि कब आ रही है। आप अपने पितरों का श्राद्ध किस दिन कर पाएंगे। साथ ही जानेंगे कि कौन सी तिथि नवमीं तिथि किस दिन रहेगी।
कितने बजे शुरू होगी नवमीं तिथि
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 7 अक्टूबर को सुबह 11:34 तक नवमीं तिथि रहेगी। इसके बाद से दशमी तिथि लग जाएगी। तो 9 अक्टूबर को दोपहर 1:30 तक रहेगी। यही कारण है कि 8 अक्टूबर की श्राद्ध तिथि खाली जाएगी। यानि जिन के पितरों का श्राद्ध नवमीं को है वे 7 अक्टूबर को नवमी श्राद्ध कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार श्राद्ध पक्ष यानि पितृ पक्ष में दोपहर 12 बजे जो तिथि होती है उसमें श्राद्ध पक्ष मानते हैं।
पितृ पक्ष 2023 की तिथियां (Pitru Paksha 2023 Tithi)
पूर्णिमा श्राद्ध – 29 सितंबर
प्रतिपदा – 30 सितंबर
द्वितीया , तृतीया श्राद्ध – 1 अक्टूबर
चतुर्थी श्राद्ध – 2 अक्टूबर
पंचमी श्राद्ध – 3 अक्टूबर
षष्ठी श्राद्ध – 4 अक्टूबर
सप्तमी श्राद्ध – 5 अक्टूबर
अष्टमी श्राद्ध – 6 अक्टूबर
नवमी श्राद्ध – 7 अक्टूबर
खाली श्राद्ध – 8 अक्टूबर
दशमी श्राद्ध – 9 अक्टूबर
एकादशी श्राद्ध – 10 अक्टूबर
द्वादशी श्राद्ध – 11 अक्टूबर
त्रयोदशी श्राद्ध – 12 अक्टूबर
चतुर्दशी श्राद्ध – 13 अक्टूबर
पितृ पक्ष समाप्त – 14 अक्टूबर
नोट : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने के पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर ले लें।
यह भी पढ़ें:
Ujjain Mahakal: सबसे पहले बाबा महाकाल को बांधी गई राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगाया भोग
Pitru Paksha 2023: कहीं आपको भी तो नहीं पितृदोष, इन संकेतों से चलता है पता
Birds Vastu Tips: घर पर इन पक्षियों का आना होता है बेहद शुभ, भरी रहती है तिजोरी
House Key Vastu Tips: घर में क्या है चाबी रखने की सही जगह, जानें क्या कहता है वास्तु
Black Magic Vastu Tips: कहीं आपके घर में भी तो नहीं काला जादू! इन वास्तु टिप्स से करें बचाव
Pitru Paksha 2023 Tithi, Pitru Paksha 2023, Pitru Paksha 2023 Tithi in hindi, prita paksha me 8 october ko kon si tithi hai , bansal news, khali shradha, पितृ पक्ष 2023 तिथि हिंदी में