Advertisment

Pitru Paksha 2023: कुछ ​ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें ये काम

कुछ ऐसे काम होते हें जो पितृपक्ष के 16 दिनों में करने की मनाही होती है। अगर आपको भी नहीं पता है कि कौन से हैं वे काम तो चलिए जानते हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Pitru Paksha 2023: कुछ ​ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें ये काम

Pitru Paksha 2023: 19 सितंबर से शुरू हुए गणेश उत्सव 28 सितंबर को समाप्त हो जाएंगे। इसके बाद शुरू हो जाएंगे पितृपक्ष। ज्योतिषाचार्य के अनुसार कुछ ऐसे काम होते हें जो पितृपक्ष के 16 दिनों में करने की मनाही होती है। अगर आपको भी नहीं पता है कि कौन से हैं वे काम तो चलिए जानते हैं।

Advertisment

नए कपड़ों की खरीदारी

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पितृपक्ष में नए कपड़े न तो खरीदना चाहिए और न ही पहनना चाहिए। इसलिए अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं तो आप पहले ही नए कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं।

pitru-paksha-2023

शुभ काम

पितृपक्ष में कोई भी शुभ काम जैसे मंगनी शादी आदि नहीं करनी चाहिए। इसलिए अगर आप ऐसा कुछ करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पहले पंडित से मुहूर्त दिखवा लें। उसके बाद उसके अनुसार काम करें।

pitru-paksha-2023

नया व्यवसाय

किसी भी नए व्यवसाय की शुरूआत पितृपक्ष में नहीं करनी चाहिए। इसलिए आप पहले ही ये काम कर लें। अभी गणेश उत्सव चल रहे हैं तो ऐसे में आप अभी ये काम शुरू कर सकते हैं।

Advertisment

pitru-paksha-2023

पूजा-पाठ

इस दौरान किसी भी शुभ कार्य के लिए पूजा करना शास्त्रों में वर्जित है। यदि घर में कोई नए काम के लिए पूजा, नामकरण या सगाई आदि करना है तो 29 सितंबर से पहले कर लें। क्योंकि अगले 16 दिनों तक आप कोई भी शुभ कार्य नहीं कर पाएंगे।

pitru-paksha-2023

उबटन तेल का उपयोग

अगर आप भी पितृ पक्ष में कोई श्रृंगार आदि का काम करवाने वाले हैं। या उबटन बगैरा करवाने जा रहे हैं तो ये काम अभी पहले ही निपटा लें।

pitru paksha 2023, pitru paksha 2023 in hindi, bansal news, news in hindi, bansal news

Advertisment
Bansal News news in hindi pitru paksha 2023 Pitru Paksha 2023 in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें