भोपाल। एमपी MP में रेलयात्रियों की Pitru Paksha 2022 MP Special Train सुविधा के लिए रेलवे ने एक mp special train बड़ा कदम उठाया है। जी हां pitru paksha date 2022 अब मध्यप्रदेश के रेलयात्रियों के लिए रेलवे 2 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों की शुरूआत होगी। mp breaking news इसकी शुरूआत सितंबर में हो जाएगी। जिसके बाद यहां के हजारों रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मिलने लगेगी। साथ ही सीट की टेंशन भी खत्म हो जाएगी।
सितंबर में से चलेगी ये 2 स्पेशल ट्रेन –
आपको बता दें आपको बता दें एमपी में ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक से 30 सितंबर तक व ट्रेन 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में दो सितंबर से एक अक्टूबर तक के लिए चलेंगी। इस दौरान इनमें अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
पितृपक्ष में नहीं होगी परेशानी –
आपको बता दें 31 अगस्त से गणेश उत्सव शुरू हो रहे हैं इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने पितरों के लिए पिंड दान करने के लिए गया जाते हैं। इस दौरान आपको परेशानी न हो इसके लिए सितंबर से रेलवे ने जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। तो वहीं सोमनाथ स्टेशन भी दुरूस्त किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल के रास्ते से चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस को फिलहाल जबलपुर से वेरावल स्टेशन के बीच चलाया जाएगा। इतना ही नहीं ये ट्रेन सोमनाथ से वेरावल स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा 6 एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। सभी ट्रेनों के रूट, शेड्यूल और अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिक्ति कोच –
आपको बता दें यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने त्योहारी सीजन पर कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
- ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में एक से 30 सितंबर तक व ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में दो सितंबर से एक अक्टूबर तक शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ममें एक से 30 सितंबर तक व ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में तीन सितंबर से दो अक्टूबर तक स्लीपर श्रेणी के एक-एक कोच लगेंगे।
- ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक से 30 सितंबर तक व ट्रेन 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में दो सितंबर से एक अक्टूबर तक अतिरिक्त् कोच लगाए जाएंगे।
सितंबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति से गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 09 सितंबर (शुक्रवार), 14 सितंबर (बुधवार), 19 सितंबर (सोमवार) एवं 24 सितंबर (शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, विदिशा 14.15 बजे, गंजबासौदा 14.40 बजे, बीना 15.50 बजे, सागर 17.45 बजे, दमोह 18.48 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे और अगले दिन सुबह 08.30 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01660 गया से रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर (सोमवार), 17 सितंबर (शनिवार) व 22 सितंबर (गुरुवार) को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00.55 बजे, मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, दमोह 04.03 बजे, सागर 05.10 बजे, बीना 07.05 बजे, गंजबासौदा 07.38 बजे, विदिशा 08.10 बजे और 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
- इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
Hartalika Teej 2022 Upay : हरतालिका तीज कल, इन 16 पत्तियों के बिना अधूरा है पूजन! विधि, नियम, भजन