Advertisment

Pitru Paksha 2022 : पिंड दान करना होगा और आसान, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला!

Pitru Paksha 2022 : पिंड दान करना होगा और आसान, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला! pitru-paksha-2022-donating-the-body-will-be-easier-railways-big-decision-for-the-convenience-of-the-passengers-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Pitru Paksha 2022 : पिंड दान करना होगा और आसान, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला!

नई दिल्ली। 10 सितंबर से पितृ पक्ष Pitru Paksha 2022  शुरू हो रहे हैं। ऐसे में लोग पितरों INDIAN RAILWAY की शांति के लिए गया जी जाकर पिंड दान करते हैं। ऐेसे में आपको परेशानी न हो इसे लिए रेलवे द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए जबलपुर से गया जी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में यदि आप भी बिहार के गयाजी जाने का प्लान बनाए हैं या बनाना चाहते हैं तो आपको ट्रेन में आपको टिकट के लिए किसी भी प्रकार असुविधा नहीं होगी। बल्कि कंफर्म टिकिट भी मिलेगा।

Advertisment

जबलपुर से गया रूट
ट्रेन संख्या 01709 जबलपुर से गया विशेष ट्रेन 11, 16 व 21 सितंबर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे, कटनी से 21.00 बजे, मैहर से 21.48 बजे, सिहोरा रोड से 20.23 बजे, सतना से 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर से 00.10 बजे रवाना होगी।  प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे, सासाराम 06.45, डेहरी 07.02, अनुग्रह नारायण रोड 07.13, मिर्जापुर 03.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05.25और 08.30 बजे गया पहुंचाएगी।

गया से जबलपुर रूट

ट्रेन संख्या 01710 गया से जबलपुर विशेष ट्रेन गया स्टेशन से 10, 15, 20 और 25 सितंबर को 14 बजकर 15 मिनट पर, अनुग्रह नारायण रोड 15 बजकर 10 मिनट, डेहरी ओंसन 15 बजकर 28 मिनट, सासाराम 15 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18 बजकर 10 मिनट, मिर्जापुर 19 बजकर 35 मिनट, प्रयागराज छिवकी 20 बजकर 55 मिनट, मानिकपुर 23 बजकर 55 मिनट, अगले दिन सतना 12 बजकर 55 मिनट, मैहर 01 बजकर 28 मिनट, कटनी 02 बजकर 30 मिनट, सिहोरा रोड 03 बजकर 13 मिनट और 04 बजकर 15 मिनट पर जबलपुर स्टेशन पहुंचाएगी।

News state madhya pradesh national news pitru paksha indian railway jabalpur news Madhya Pradesh news hindi news bhopal-common-man-issues Pitru Paksha 2022 Jabalpur to Gaya jabalpur to gaya pitru paksha special train pitru paksha special train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें