Advertisment

Pista Dhakad Death : सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुंबई. अभिनेता सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के Pista Dhakad Death  निधन पर शोक व्यक्त किया है।

author-image
Bansal News
Pista Dhakad Death :  सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया

image source : https://twitter.com/BeingSalmanKhan

मुंबई. अभिनेता सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के Pista Dhakad Death  निधन पर शोक व्यक्त किया है। धाकड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।धाकड़ का स्कूटर शुक्रवार को फिल्म सिटी रोड़ पर फिसल गया था और उसके बाद एक वैन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Advertisment

खान ने ट्वीट करके धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया

बिग बॉस के प्रस्तोता खान ने ट्वीट करके धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया।खान ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ तुम्हारी आत्मा को शांति मिले….’’ खान ने इसके साथ ही अपनी और धाकड़ की एक फोटो भी लगाई ।

वैनिटी वैन आई और अनजाने में उनके ऊपर से गुजर गई
शुक्रवार को बिग बॉस 14 की पूरी टीम ने सलमान खान के साथ शो के वीकेंड का वार के एपिसोड की शूटिंग की। शूटिंग खत्म होने के बाद पिस्ता अपनी सहयोगी के साथ एक्टिवा स्कूटर से घर के लिए निकलीं। सड़क पर ज्यादा अंधेरा होने की वजह से पिस्ता का स्कूटर स्लिप हो गया और वह अपनी सहयोगी के साथ नीचे गिर गईं। उनकी सहयोगी दाईं ओर जबकि पिस्ता बाईं गिरीं। तभी पीछे से एक वैनिटी वैन आई और अनजाने में उनके ऊपर से गुजर गई।

Advertisment
entertainment bigg boss 14 Salman khan सलमान खान Bigg Boss tv बिग बॉस 'Bigg Boss' manager demise mourns Pista Dhakad Pista Dhakad Death Pista Dhakad Death NEWS पिस्ता धाकड़ बिग बॉस 14
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें