Advertisment

Meen Weekly Horoscope: मीन राशि को उच्च के सूर्य और शुक्र इस सप्ताह कराएंगे धन लाभ, 5-6-7-11 मई को क्यों रहना है सतर्क

Pisces Weekly Horoscope 5-11 May 2025 Meen Rashi Saptahik Rashifal: मीन राशि को उच्च के सूर्य और शुक्र इस सप्ताह कराएंगे धन लाभ, 5-6-7-11 मई को क्यों रहना है सतर्क pisces-weekly-horoscope-5-11-may-2025-meen-rashi-career-arthik-love-health-family-dhan-merriage-saptahik-rashifal-lucky-day-date-jyotish-upay-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Meen Pisces-Weekly-Horoscope- 5-11 May-2025-Meen-Rashi-Saptahik-Rashifal

Meen Pisces-Weekly-Horoscope- 5-11 May-2025-Meen-Rashi-Saptahik-Rashifal

Pisces Weekly Horoscope 5-11 May 2025 Meen Rashi Saptahik Rashifal:  5 मई से शुरू हो रहा नया सप्ताह मीन राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है।

Advertisment

इस सप्ताह उच्च के सूर्य आपको धन लाभ कराएगा तो वहीं मंगल की चाल आपकी संतान को कष्ट करा सकते हैं। इस सप्ताह आपको 5,6,7,11 मई को सतर्क क्यों रहना है चलिए जानते हैं।

 राशि चक्र की बारहवीं राशि मीन के लिए नया सप्ताह खुशियों की बहार लेकर आएगा। अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह के प्रस्ताव (Merriage Offer) मिलेंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि इस सप्ताह आपके लिए कौन सी तारीखें लकी और अनलकी (Lucky Date) रहेंगी। साथ ही जानेंगे कि इस सप्ताह आपका करियर (Career) , विवाह (Vivah) , आर्थिक(Arthik) , स्वास्थ्य राशिफल (Health) कैसा रहेगा। पढ़ें मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Meen Rashi Saptahik Rashifal) ।

Advertisment

साप्ताहिक ग्रह गोचर 

सूर्य गोचर (Surya Gochar) 

इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में रहेंगे।

मंगल गोचर (Mangal Gochar) 

मंगल कर्क राशि में रहेंगे।

बुध गोचर (Gudh Gochar) 

बुध प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे। इसके बाद 7 मई को सुबह 6:29 मेष में गोचर करेंगे।

गुरु गोचर (Guru Gochar ) 

इस सप्ताह गुरु वृष राशि में रहेंगे। इसके बाद मिथुन में गोचर करेंगे।

शुक्र, शनि और राहु गोचर (Shukra, Shani, Rahu Gochar) 

इस सप्ताह शुक्र, शनि तथा राहु मीन राशि में गोचर करेंगे।

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 मई 2025

मीन राशि का भाग्य राशिफल (Meen Rashi Bhagya Rashifal) 

मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह भाग्य के रूप से मिलाजुला रहेगा।  5 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में उच्च का शुक्र आपके लग्न भाव में बैठे हैं। इतना ही नहीं इसी भाव में राहु और शनि भी इसी साथ में बैठे हैं। इसके असर से आपको अच्छे और बुरे दोनों तरह के फल देखने को मिलेगे।

मीन राशि की सेहत (Meen Rashi Health Rashifal) 

मीन राशि वालों को सेहत के नजरिए ये सप्ताह मिलाजुला बीतेगा। हो सकता है आपके

Advertisment

आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर से ठीक रहेगा परंतु आपकी नर्व सिस्टम यानी स्नायु तंत्र संबंधी कोई समस्या आ सकती है।

मीन राशि का आर्थिक राशिफल (Meen Rashi Aarthik Rashifal) 

मीन राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से सप्ताह बढ़िया रहे गा। आपके धन भाव में उच्च का सूर्य और बुध बैठे हैं। जो आपके जीवन में धन आगमन के योग बनाएगा।

मीन राशि का परिवारिक राशिफल (Meen Rashi Family Rashifal) 

मीन राशि वालों के लिए परिवार के लिहाज से ये सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा। आपकी संतान के भाव में नीच के मंगल बैठे हैं जो आपकी संतान को कष्ट हो करा सकते हैं।

Advertisment

मीन राशि की साप्ताहिक लकी अनलकी डेट (Meen Lucky Unlucky Date) 

इस सप्ताह मीन राशि के लिए जो तारीखें शुभ होने वाली हैं। उसमें 8, 9 और 10 मई की दोपहर तक का समय सभी तरह के कामों के लिए शुभ है। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

मीन राशि का साप्ताहिक उपाय (Meen Rashi Saptahik Upay) 

यदि मीन राशि वाले इस सप्ताह अपने कामों में सफलता चाहते हैं जो ज्योतिषीय उपाय के अनुसार आपको इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करने की सलाह दी जा रही है।

मीन राशि का लकी डे (Meen Rashi Lucky Date or Date) 

मीन राशि वालों के लिए इस सप्ताह गुरुवार का दिन लकी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: मकर को इस सप्ताह क्यों रहना है सतर्क,धन भाव के राहु धनु को दिलाएंगे गलत रास्ते से धन, कुंभ-मीन का हाल

jyotish upay hindi   news weekly lucky-day-date pisces-weekly-horoscope-5-11 May-2025 meen-rashi-career-arthik-love health-family-dhan-merriage-saptahik-rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें