Pisces Weekly Horoscope 31 march-6 april- 2025 Meen Rashi: राशि चक्र की बारहवीं राशि मीन के लिए नया सप्ताह सेहत के लिहाज से ठीक रहेगा। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो लोग आपके काम से प्रभावित होंगे। इस सप्ताह ग्रहों की चाल में बुध, शुक्र और राहु वक्री अवस्था में चल रहे हैं। जो मीन राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडै से जानते हैं कि इस सप्ताह राशि चक्र की 12 राशि मीन के लिए कौन सी तारीखें शुभ अशुभ (Lucky Date) रहेंगी। इस सप्ताह उनका भाग्य (Bhagya) , करियर (Career), इस सप्ताह आपका करियर (Career) , विवाह (Vivah) , आर्थिक(Arthik) , स्वास्थ्य राशिफल (Health) कैसा रहेगा।
साथ ही जानेंगे इस सप्ताह उनके लिए कौन से उपाय (Upay) करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Sapthaik Rashifal) ।
मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Meen Rashi Saptahik Rashifal)
मीन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Meen Rashi Weekly Career Rashifal)
इस सप्ताह मीन राशि वालों की कुंडली में मंगल पंचम भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है। जो छात्रों को लाभ कराएगा. आपकी शिक्षा उत्तम चलेगी। इस सप्ताह आपके लग्न भाव में पांच ग्रह हैं जिसके कारण आपको इस सप्ताह काफी उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है।
मीन राशि का परिवार (Family Horosocpe)
मीन राशि वालों को इस सप्ताह परिवार का साथ मिलेगा। आपकी संतान की ओर से आपको सहयोग प्राप्त होगा।
इन ग्रहों में बुध और शुक्र अस्त हैं अतः इनका कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा। राहु के कारण सूर्य भी कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा पाएगा। इस सभी कारणों से आपको कोई चिंता करने की विशेष आवश्यकता नहीं है।
मीन राशि के लिए लकी डेट (Meen Rashi Lucky Date)
इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक हैं। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं।
मीन के उपाय (Meen Rashi Upay)
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहले रोटी गौ माता को दें।
मीन राशि का शुभ दिन (Meeen Rashi Shubh Din)
सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
यह भी पढ़ें:
कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल