Advertisment

Meen Weekly Horoscope: 26 मार्च की दोपहर के बाद से 28 मार्च तक क्यों रहना है सतर्क, इस हफ्ते क्या कहती है ग्रहों की चाल

Meen Weekly Horoscope: 26 मार्च की दोपहर के बाद से 28 मार्च तक क्यों रहना है सतर्क, इस हफ्ते क्या कहती है ग्रहों की चाल pisces-weekly-horoscope-24-30-march-2025-meen-rashi-career-arthik-health-family-dhan-merriage-saptahik-rashifal-lucky-day-date-jyotish-upay-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Meen Pisces-Weekly-Horoscope- 5-11 May-2025-Meen-Rashi-Saptahik-Rashifal

Meen Pisces-Weekly-Horoscope- 5-11 May-2025-Meen-Rashi-Saptahik-Rashifal

Pisces Weekly Horoscope 17-23 March 2025 Meen Rashi: 24 मार्च से शुरू हुआ सप्ताह मीन राशि के लिए मिला जुला असर दिखाएगा। इस सप्ताह ग्रहों की चाल में बुध, शुक्र और राहु वक्री अवस्था में चल रहे हैं। जो मीन राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

Advertisment

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडै से जानते हैं कि इस सप्ताह राशि चक्र की 12 राशि मीन के लिए कौन सी तारीखें शुभ अशुभ  (Lucky Date) रहेंगी। इस सप्ताह उनका भाग्य (Bhagya) , करियर (Career),  इस सप्ताह आपका करियर (Career) , विवाह (Vivah) , आर्थिक(Arthik) , स्वास्थ्य राशिफल (Health) कैसा रहेगा।

साथ ही जानेंगे इस सप्ताह उनके लिए कौन से उपाय (Upay) करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Sapthaik Rashifal) ।

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Meen Rashi Saptahik Rashifal) 

मीन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Meen Rashi Weekly Career Rashifal) 

24 मार्च से शुरू हो रहा सप्ताह मीन राशि को भाग्य का साथ दिलाएगा। इतना ही नहीं यदि आप परिश्रम करेंगे तो आपको काम करने में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं आएगी।

Advertisment

Shani Gochar 2025: 29 मार्च से इन राशियों पर से समाप्त हो जाएगी शनि की साढ़े साती-ढ़ैय्या, क्या आपकी राशि भी है शामिल

मीन राशि का स्वास्थ्य राशिफल (Meen Rashifal Health Rashifal) 

वर्तमान में जो ग्रहों की चाल चल रही है उसके अनुसार वक्री शुक्र, वक्री बुध और राहु ये तीन वक्री ग्रह आपको सेहत संबंधी परेशानी कर सकते हैं। हालांकि इससे आपको शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

मीन राशि का परिवार (Family Horosocpe) 

इस सप्ताह मीन राशि वालों के लिए परिवार का साथ मिलेगा। भाई बहनों के साथ आपके संबंध भी सामान्य रहेंगे।

Advertisment

मीन राशि का  करियर

24 मार्च से 30 मार्च के बीच में आपके करियर में थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है। हालांकि आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: 

कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल 

तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के लिए लकी डेट (Meen Rashi Lucky Date) 

मीन राशि वालों के लिए इस सप्ताह के अंत की दो तारीखें यानी 29 और 30 मार्च आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि कराने वाली होगीं।
जबकि 26 मार्च की दोपहर के बाद से अगले दो दिनों तक यानी 27 और 28 मार्च को आपको बेहत सतर्क रहने की जरूरत है।

यानी इन दो दिनों में आप जो भी काम करें उसमें उन्हें बहुत सावधानी के साथ करना होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: उतरते पंचकों में होगी नवरात्रि की शुरुआत, गज पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, क्या होता इसका अर्थ

मीन के उपाय (Meen Rashi Upay)

मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कुछ खास उपाय करने से भगवान की कृपा प्राप्त हो सकती है। यदि आप 24 मार्च से 30 मार्च के बीच में डेली दूध और जल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करेंगे और इसी के साथ रुद्राष्टक का पाठ करेंगे तो ग्रहों की स्थिति आपके अनुकूल होती चली जाएगी।

मीन राशि का शुभ दिन (Meeen Rashi Shubh Din)

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह य​दि कोई काम करना है तो उसके लिए रविवार का दिन शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें: 

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

धनु, मकर, कुंभ, मीन ​का साप्ताहिक राशिफल

weekly horoscope 2025 saptahik rashifal 2025 meen rashi saptahik rashifal pisces-weekly-horoscope-24-30-march-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें