Advertisment

Piplani Sucide Case : फैमिली सुसाइड केस में अंतिम मौत, कर्ज से तंग आकर पूरे परिवार ने खाया ज़हर

Piplani Sucide Case : फैमिली सुसाइड केस में अंतिम मौत, कर्ज से तंग आकर पूरे परिवार ने खाया ज़हरPiplani Sucide Case: Last death in family suicide case, fed up with debt, the whole family ate poison

author-image
Bansal News
Piplani Sucide Case : फैमिली सुसाइड केस में अंतिम मौत, कर्ज से तंग आकर पूरे परिवार ने खाया ज़हर

भोपाल। भोपाल सुसाइड केस में आज परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के एक-एक करके 5 सदस्यों की मौत हो चुकी है। दरअसल बीते गुरुवार रात को आनंद नगर में रहने वाले संजीव जोशी ने पत्नी अर्चना, मां नंदनी, बड़ी बेटी ग्रीष्मा और छोटी बेटी पूर्वी के साथ मिलकर जहर खा लिया था। जिसमें पूर्वी, ग्रीष्मा और नंदनी की मौत के बाद कल संजीव जोशी की भी मौत हो गई। वहीं आज सोमवार संजीव जोशी की पत्नी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने जहर खाने से पहले सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल किया था, जिसमें 13 पेज का सुसाइड नोट था। वहीं इस मामले में पिपलानी में ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी को कर्ज के जाल में फंसाने वाली बबली गैंग की चार महिलाओं को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं की पहचान बबली दुबे उसकी बेटी रानी दुबे, सगी बहनें उर्मिला खांबरा और प्रमिला बेलदार के रूप में हुई है।

Advertisment

चारों आरोपी गिरफ्तार
आनंद नगर स्थित एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं की पहचान बबली दुबे उसकी बेटी रानी दुबे, सगी बहनें उर्मिला खांबरा और प्रमिला बेलदार के रूप में हुई है। बता दें थाना piplani की अशोक विहार कॉलोनी में संजीव जोशी के 5 पारिवारिक सदस्यों के द्वारा बीती रात को जहर का सेवन कर आत्महत्या करने की प्रयास में घटी घटना के संबंध में फरियादी संजीव जोशी की रिपोर्ट पर रानी दुबे, बबली दुबे, प्रमिला और उर्मिला ओढ़ के विरुद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण अंतर्गत धारा 306,34 भारतीय दंड संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ये था मामला
राजधानी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें दोनों बच्चियों और वृद्ध महिला और ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक परिवार का दो महिलाओं से लेनदेन था जिसके चलते पति-पत्नी,मां और उनके बच्चों ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। वहीं पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें बच्चियों ने दो महिलाओं को आरोपी बताया है। बता दें कि इस मामले में अब पूरे परिवार की मौत हो गई है। मृतक बच्चों में एक बच्ची की उम्र 21 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 16 साल बताई जा रही है। बच्ची की मौत इलाज के दौरान हुई थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई थी।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi Suicide Suicide Case crime in india sisters commit suicide sucide squad suicide in madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें