भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आनंद नगर के अशोक विहार में कर्ज़ से तंग आकर पूरे परिवार ने ज़हर खाकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया। आज इस मामले में गोविंदपुरा विधानसभा की भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की राहत राशि एसडीएम मनोज वर्मा के माध्यम से उपलब्ध कराई। जिसे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर ने आनंदनगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल पहुंच कर पीड़ित परिवार को चेक सौंपा। आप को बता दें कि भोपाल में कर्ज में डूबे एक मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया था। अभी तक इस मामले में मैकेनिक की दो बेटियों और मां की मौत हो चुकी है।
4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीते दिन आनंद स्थित एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें थाना piplani की अशोक विहार कॉलोनी में संजीव जोशी के 5 पारिवारिक सदस्यों के द्वारा बीती रात को जहर का सेवन कर आत्महत्या करने की प्रयास में घटी घटना के संबंध में फरियादी संजीव जोशी की रिपोर्ट पर रानी दुबे, बबली दुबे, प्रमिला और उर्मिला ओढ़ के विरुद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण अंतर्गत धारा 306,34 भारतीय दंड संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ये था मामला
राजधानी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें दोनों बच्चियों और वृद्ध महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक परिवार का दो महिलाओं से लेनदेन था जिसके चलते पति-पत्नी,मां और उनके बच्चों ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। वहीं पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें बच्चियों ने दो महिलाओं को आरोपी बताया है। मृतक बच्चों में एक बच्ची की उम्र 21 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 16 साल बताई जा रही है। बच्ची की मौत इलाज के दौरान हुई थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई थी।