भोपाल।MP News: मप्र का नगरीय विकास और आवास विभाग अब प्रदेश में पिंक बसों के संचालन की तैयारी कर रहा है। ये बसें नगरीय निकायों में चलाई जाएंगी। इनकी खासियत यह होगी कि इन बसों में सर्फ महिलाओं ही सफर कर सकेंगी। साथ ही इन बसों में ड्राइवर भी महिलाएं रखी जाएंगी। सिटी बसों की तरह इनमें भी पैनिक बटन होंगे।
यूपी में ये व्यवस्था पहले से लागू
इन बसों के संचालन के संबंध में मुख्य सचिव नगरीय विकास विभाग नीरज मंडलोई ने कहा है कि प्रदेश के 16 नगर निगम के साथ भिंड, गुना, शिवपुरी, विदिशा नगरपालिकायों में इनका संचानल जल्द ही शुरु किया जाएगा। बता दें कि यूपी में ये व्यवस्था पहले से लागू है।
इंदौर में फिलहाल चल रही 2 पिंक बसें
उन्होंने कहा सभी निकायों से पिंक बसों के संचालन के लिए निर्देश दिए गए हैं। सबसे पहले आर्थिक राजधानी इंदौर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 2 पिंक बसों चलाई जा रही हैं। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार पिंक बसों का संचालन शुरु कर रही है। सचिव नीरज मंडलोई ने ने नगरीय निकायों को लेटर जारी करके निर्देश दिए ताकि इन पिंक बसों का संचालन जल्द शुरु किया जा सके।
इन निगमों में चलेंगी पिंक बसें
बता दें कि नगरीय विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश में अमृत योजना एवं जेएनएनयूआरएम के तहत 13 हजार बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं अब 16 नगर पालिक निगमों छिंदवाड़ा, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, सिंगरौली, मुरैना, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, भोपाल, सतना, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, कटनी तथा भिंड, गुना, शिवपुरी और विदिशा में नगर पालिका परिषद में पिंक बसों को चालने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ये रहेगी पिंक बसों की खास बात
पिंक बसों के संचालन की खास बात यह है कि इन बसों के सिर्फ महिलाएं ही सफर कर सकेंगी। साथ ही इन बसों में महिलाएं ही चालक और परिचालक होंगी। महिला ड्राइवरों के लिए ड्रेस अनिवार्य होगी। महिला ड्राइवरों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बताया गया है कि पिंक बसों की निगरानी कमांड सेंटर से की जाएगी।