खजुराहो। MP Khajuraho Pilot Traning Center: मध्यप्रदेश में अब युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पायलेट बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को अब विदेश नहीं जाना पड़ेगा। अब एमपी मे रहकर ही कम खर्चे पर वे पायलेट बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं। इसके लिए खजुराहों में आज 5वां हेलिकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन (5th Helicopter and Small Aircraft Summit) की शुरूआत होने जा रही है। जिसका उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करने जा रहे हैं।
एक साल में 100 कैडेट्स को देंगे प्रशिक्षण
पीएम मोदी की योजना के अनुसार देश में पांच सरकारी अकादमी शुरू होने जा रही है। जिसमें से दो अकादमी खजुराहों में शुरू हो रही हैं। इसमें ट्रेनिंग के लिए भारतीय उड्डयन अकादमी ने 5 नए विमान खरीदे हैं। जिनके माध्यम से युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। जानकारी के अनुसार भारतीय उड्डयन विभाग एक साल में 100 कैडेट्स को पायलेट की ट्रेनिंग देगी।
ये होगा फायदा
एमपी में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जिनकी पहचान देश के साथ-साथ विदेशों में भी है। एमपी में इन दो अकादमी की शुरूआत होने से यहां एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें ये शिखर सम्मेलन गरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से होने जा रहा है।
ये देंगे प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार इस अकादमी में ऐसे ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन्हें इस क्षेत्र में 30 साल का अनुभव है। आपको बता दें खजुराहो पायलेट ट्रेनिंग अकादमी (MP Khajuraho News-Pilot Traning Center) के प्रमोटर कैप्टन रवि विक्रम सिंह और निदेशक अमिता सिंह हैं। कैप्टन रवि विक्रम सिंह एक एयरोस्पेस इंजीनियर और एक प्रशिक्षित एयरलाइन पायलट भी हैं। इतना ही नहीं उनके पास उद्योग में कमर्शियल फ्लाइंग एवं एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग का 30 से अधिक सालों का विमानन एक्सपीरियेंस भी है। आपके बता दें भारतीय फ्लाइंग अकादमी पूरे भारत के कैडेट्स और विदेशी छात्रों सहित खजुराहो और आसपास के जिलों के छात्रों को पूरी प्रोफेशनल उड़ान ट्रेनिंग देंगे।
MP Govternment pilot training center, khajuraho news, MP Govternment pilot training center in khajuraho, jyotiraditya scindia, 5th Helicopter and Small Aircraft Summit, mp breaking news, mp news in hindi, 5वां हेलिकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन