Advertisment

Pilibhit SDM Transfer : पीलीभीत में बड़ा फेरबदल, जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी और एसडीएम के तबादले

Pilibhit News:  पीलीभीत में प्रशासनिक फेरबदल की खबर है। जिला अधिकारी ने देर रात उप जिलाधिकारी और एसडीएम के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके तहत आशुतोष गुप्ता को सदर की कमान सौंपी गई है, जबकि महिपाल सिंह को कलीनगर और देवेंद्र सिंह को न्यायिक सदर का चार्ज दिया गया है।

author-image
Bansal news
Pilibhit SDM Transfer : पीलीभीत में बड़ा फेरबदल, जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी और एसडीएम के तबादले
रिपोर्ट, आकाश पाठक, पीलीभीत
हाइलाइट्स 
  • पीलीभीत में प्रशासनिक फेरबदल
  • जिला अधिकारी ने देर रात उप जिलाधिकारी और एसडीएम के तबादले
  • शुतोष गुप्ता को सदर की कमान सौंपी गई है
Advertisment

Pilibhit News:  पीलीभीत में प्रशासनिक फेरबदल की खबर है। जिला अधिकारी ने देर रात उप जिलाधिकारी और एसडीएम के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके तहत आशुतोष गुप्ता को सदर की कमान सौंपी गई है, जबकि महिपाल सिंह को कलीनगर और देवेंद्र सिंह को न्यायिक सदर का चार्ज दिया गया है।

मुख्य बदलाव 

  1. आशुतोष गुप्ता:
    • इन्हें सदर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  2. महिपाल सिंह:
    • इन्हें कलीनगर का चार्ज दिया गया है।
  3. देवेंद्र सिंह:
    • इन्हें न्यायिक सदर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

publive-image

क्यों हुए तबादले?

जिला प्रशासन ने इस फेरबदल को सामान्य प्रक्रिया बताया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय प्रशासनिक कार्यों को और सुचारू रूप से चलाने के लिए लिया गया है। इस फेरबदल से जिले के प्रशासनिक कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है। नए अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे जिले के विकास और प्रशासनिक कार्यों में नई गति मिलेगी।

Advertisment

UP ARP EXAM: ARP परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल, 7 शिक्षक हल नहीं कर पाए 8 वीं के हिंदी का पेपर, अंग्रेजी में सब गोल

उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की UP ARP EXAM में  हिंदी विषय में 10 में से 7 शिक्षक फेल हो गए और अंग्रेजी में एक भी शिक्षक पास नहीं, विषय हिंदी में सात शिक्षक फेल हो गए। करीब 100 शिक्षकों में से 65 से 66 शिक्षक ही ऐसे थे जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें