Advertisment

Pilgrimage Train Travel On EMI : "दक्षिण की रामायण यात्रा" 12 जनवरी से, खर्च EMI से चुकाएं !

author-image
Bansal News
Pilgrimage Train Travel On EMI :

भोपाल। मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए भगवान राम से जुड़े क्षेत्रों पर जाने के लिए अच्छा मौका है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी लिमिटेड ने भगवान राम से जुड़े हुए क्षेत्रों पर ले जाने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत “दक्षिण की रामायण यात्रा” थीम को लेकर तीर्थयात्रा कराई जाएगी। 12 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली इस यात्रा में 10 रात और 11 दिन के लिए श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और बीना से बोर्डिंग कराकर भद्राचलम, हम्पी, कांचीपुरम, नागपुर, नासिक और रामेश्वरम ले जाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक यात्री को अधिकतम 42 हजार रुपए का खर्च करना होगा। इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दक्षिण भारत में रामायण से जुड़े स्थानों की भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा का नाम "दक्षिण की रामायण यात्रा" है।

Advertisment

यह है किराया

- कंफर्ट श्रेणी - 42 हजार 155 रुपए
- डबल और ट्रिपल शेयरिंग - 36 हजार 655 रुपए
- सुपीरियर श्रेणी सिंगल शेयर - 34 हजार 150 रुपए
- डबल और ट्रिपल शेयरिंग - 29 हजार 695 रुपए है
- स्टैंडर्ड श्रेणी - 28 हजार 550 रुपए
- डबल, ट्रिपल शेयरिंग - 24 हजार 825 रुपए

यात्रा ईएमआई पर भी !

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु 1370 रुपए प्रति माह की किश्त (ईएमआई) चुकाकर भी इस यात्रा का लाभ ले सकते हैं। यह सुविधा इसीलिए रखी गई है ताकि मध्यम आय वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए इस यात्रा में जाने में कोई परेशानी न हो। ईएमआई की सुविधा के श्रद्धालुओं के लिए किसी बैंक में होने वाले खाते के तहत दी जा सकेगी। बुकिंग करने के लिए पहले आने वाले श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक श्रद्धालुए आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। जानकारी के लिए संबंधित रेलवे स्टेशन मास्टर से संपर्क जरूर कर लें।

madhya pradesh bhopal Indian Railways IRCTC pilgrimage Lord Ram 12 जनवरी 2023 से रामायण यात्रा Bharat Pride Tourist Train Catering and Tourism Corporation Devotees will be able to travel on EMI faithful from 12 January 2023 good chance Pay pilgrimage expenses with EMI Pilgrimage Train Travel On EMI Ramayana journey to the south Ramayana Yatra from 12 January 2023 Train travel will be on EMI दक्षिण की रामायण यात्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें