Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चूहे, डॉग की तस्वीरों के बाद अब कबूतर घूमते दिखाई दिया है। एक पैसेंजर ने इसे सोशल मीडिया पर फोटो सहित पोस्ट कर दिया। इसके बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट का लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने देरी किए बिना माफी मांग ली है। साथ ही मामला जल्द दिखवाने का दावा किया है।
बता दें कि कबूतर से पहले इंदौर एयरपोर्ट (Indore News) पर डॉग घूमने फोटो वायरल हुई थी। कुछ दिनों पहले ही एक चूहा भी दिखाई दिया था जिसे पैसेंजर ने ही सार्वजनिक किया था।
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे
शनिवार,17 अगस्त को इंदौर एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे यात्री सौम्य गुप्ता ने कबूतर का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसका कैप्शन दिया- कबूतर यात्री..। इस फोटो पर एक अन्य यात्री ने लिखा कि ‘वह यहां पर टैक्स चुकाने आया है।’ जिस पर पहले यात्री सौम्य ने फिर लिखा कि ‘यहां पर वेब-चेक इन से ही प्रवेश मिलता (Indore News) है।’
एयरपोर्ट प्रबंधन के पास पक्षियों को हटाने अलग से बजट
मामला बढ़ते देख एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तुरंत जवाब दिया और असुविधा के लिए खेद प्रकट कर दिया। साथ ही जल्द एक्शन लेने की बात भी कही है। गौरतलब है कि पक्षियों को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने काफी इंतजाम किए हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के पास पक्षियों को हटाने के लिए अलग से बजट होता (Indore News) है।
इंदौर देश का नंबर 1 एयरपोर्ट था, अब टॉप-10 से बाहर
जिस एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से अधिक हो जाती है, वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। एशिया पैसेफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। इसके अंतर्गत भारत में प्रमुख 15 बड़े एयरपोर्ट हैं।
लेकिन, पिछले साल घरेलू 15 बड़े एयरपोर्ट की सूची में एसक्यू सर्वे में नंबर 1 आया था। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते यहां बड़े बदलाव किए गए थे। इसके चलते यह रैंक मिली, लेकिन यह रैंक ज्यादा वक्त संभल नहीं सकी। अब वह टॉप-10 से बाहर हो चुका है। अप्रैल-जून 2024 में उसे सर्वे में 15 एयरपोर्ट में से 12वीं रैंकिग दी (Indore News) गई थी।
पिछले साल टर्मिनल मैजनेजर के रूम के घुस गए थे डॉग्स
अक्टूबर 2023 में आवारा कुत्ते एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के ऑफिस के पास के रूम में घुस गए थे और वहां लगी कुर्सियों पर बैठ गए थे। इसे शौकत मोहम्मद खान नामक यात्री ने सोशल मीडिया पर डाउनलोड किया था और लिखा था, आम जनात हो रही परेशान कुत्ते संभाल रहे एयर पोर्ट मैनेजर का रूम।
तब यात्री ने लिखा था- इंदौर का बर्ड फ्रेंडली एयरपोर्ट…
पिछले साल 18 मई 2023 को भी एक यात्री ने इंदौर एयरपोर्ट टर्मिनल (Indore News) में घूम रहे कबूतर का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और लिखा था कि इंदौर का बर्ड फ्रेंडली एयरपोर्ट। तब यात्री द्वारा अपलोड वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि यात्री एयरपोर्ट परिसर में है। इस दौरान यात्री ने देखा कि कुछ कबूतर जमीन पर टहल रहे हैं। उसने अपना मोबाइल निकालकर कबूतरों का वीडियो रिकॉर्ड किया। इस दौरान कबूतर भी आराम से जमीन पर घूम रहे हैं।
ये भी पढ़ें: वेटिंग की टेंशन खत्म: वंदे भारत से कर पाएंगे इन शहरों का सफर, भोपाल से इन शहरों के लिए चलेगी ट्रेन?
पिछले साल 18 मई 2023 को भी एक यात्री ने इंदौर (Indore News) एयरपोर्ट टर्मिनल में घूम रहे कबूतर का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और लिखा था कि इंदौर का बर्ड फ्रेंडली एयरपोर्ट। तब यात्री द्वारा अपलोड वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि यात्री एयरपोर्ट परिसर में है। इस दौरान यात्री ने देखा कि कुछ कबूतर जमीन पर टहल रहे हैं। उसने अपना मोबाइल निकालकर कबूतरों का वीडियो रिकॉर्ड किया। इस दौरान कबूतर भी आराम से जमीन पर घूम रहे हैं