/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pankh-mairaathan-2024.jpg)
भोपाल। Pankh Marathon 2024: राजधानी में सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी रेस ‘पंख एमपी मैराथन’ में लोगों का उत्साह सड़कों पर देखते ही बना. इस मैराथन में देश-विदेश के फिटनेस आइकन और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/DSC07541-839x559.jpg)
पंख मैराथन की शुरुआत 2023 में की गई थी और इस मैराथन का ये लगातार दूसरा साल था.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-11-at-5.52.46-PM2-839x559.jpeg)
पंख मैराथन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/pankh4-859x483.jpeg)
मैराथन के बीच लोगों ने फन एक्टिविटी भी की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/pankh-2-859x483.jpeg)
मैराथन को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी भोपाल की सड़कों पर दौड़ लगाते मिले।/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Pankh-Marathon-06-314x559.jpeg)
मैराथन खत्म होने के बाद विजेताओं को इनाम दिया गया।
वहीं, कुछ लोग फेस पर मेकअप करके लोगों को आकर्षित करते नजर आए। मैराथन में जिम ट्रेनर विश्वजीत दास फेस पर विशेष मेकअप कर पहुंचे थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/pankh-3-314x559.jpeg)
कुछ लोग बड़ा तालाब के पास सेल्फी लेते नजर आए।
एक्टर मिलिंद सोमन ने किया रनर का अभिवादन। इस दौरान हूजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मी भी मौजूद रहे।
मैराथन में 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने दौड़ लगाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें