Advertisment

Pankh Marathon 2024: पंख मैराथन के जोश-जूनुन की बोलती तस्वीरें, 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों ने लगाई दौड़

Pankh Marathon 2024: पंख मैराथन के जोश-जूनुन की बोलती तस्वीरें, 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों ने लगाई दौड़

author-image
Agnesh Parashar
Pankh Marathon 2024: पंख मैराथन के जोश-जूनुन की बोलती तस्वीरें, 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों ने लगाई दौड़

भोपाल। Pankh Marathon 2024: राजधानी में सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी रेस ‘पंख एमपी मैराथन’ में लोगों का उत्साह सड़कों पर देखते ही बना. इस मैराथन में देश-विदेश के फिटनेस आइकन और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Advertisment

पंख मैराथन की शुरुआत 2023 में की गई थी और इस मैराथन का ये लगातार दूसरा साल था.

पंख मैराथन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

pankh

मैराथन के बीच लोगों ने फन एक्टिविटी भी की।

pankh 2

मैराथन को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी भोपाल की सड़कों पर दौड़ लगाते मिले।Pankh Marathon 06

मैराथन खत्म होने के बाद विजेताओं को इनाम दिया गया।

Image

वहीं, कुछ लोग फेस पर मेकअप करके लोगों को आकर्षित करते नजर आए। मैराथन में जिम ट्रेनर विश्वजीत दास फेस पर विशेष मेकअप कर पहुंचे थे।

Advertisment

pankh 3

कुछ लोग बड़ा तालाब के पास सेल्फी लेते नजर आए।

Image

एक्टर मिलिंद सोमन ने किया रनर का अभिवादन। इस दौरान हूजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मी भी मौजूद रहे।

Image

मैराथन में 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने दौड़ लगाई।

Image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें