Advertisment

Pickle Health Side Effects: क्यों होती है अचार खाने की मनाही, जान लीजिए सेहत से जुड़े ये बड़े नुकसान

यहां पर खाने के साथ अचार का सेवन करना सही नहीं होता है क्योंकि, इसमें नमक के साथ ही तेल की मात्रा अधिक होती है।

author-image
Bansal News
Pickle Health Side Effects: क्यों होती है अचार खाने की मनाही, जान लीजिए सेहत से जुड़े ये बड़े नुकसान

Side Effects of Pickles: सेहत के लिए खानपान पर ध्यान देना जरूरी होता है वहीं पर कई चीजों के सेवन से हम अपनी सेहत को जाने- अनजाने में नुकसान पहुंचा सकते है। अचार तो हर किसी का फेवरेट होता है आम, गाजर, नींबू हो या फिर आंवला हर कोई इसके शौकीन होते है।

Advertisment

भले इसके खट्टे स्वाद से यह भाता हो लेकिन इसका ज्यादा सेवन आपकी सेहत का हाजमा बिगाड़ देते है।

आइए जानते है अचार खाने के साइड इफेक्ट्स

यहां पर सेहत के नजरिए से अचार खाना सही नहीं होता है इसके ये नुकसान हो सकते है,

1- बढ़ा सकता है आपका कोलेस्ट्रॉल

यहां पर खाने के साथ अचार का सेवन करना सही नहीं होता है क्योंकि, इसमें नमक के साथ ही तेल की मात्रा अधिक होती है। तेल का ज्यादा सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो वहीं पर गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है। जो आपके दिल के लिए हानिकारक होता है। इस वजह से कई हार्ट डिजीज हो सकती है। इसके कारण लिवर पर भी प्रभाव पड़ता है।

Advertisment

2- नमक करता है किडनी पर असर

यहां पर अचार में मौजूद नमक से आपकी किडनी पर इसका असर पड़ता है इतना ही नहीं अपशिष्ट पदार्थों को निकालने में किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस प्रकार किडनी की बीमारी वॉटर रिटेंशन, ब्लोटिंग आदि की समस्या भी हो सकती है।

Free photo pickled cucumbers, olives and red peppers in glass jars on blue background.

3-बढ़ सकता है आपका ब्लड प्रेशर

आपको बताते चलें, यहां पर अचार का सेवन करने से आपको ब्लड प्रेशर की समस्या होती है इतना हीं नहीं नमक एक तरह से सोडियम होता है जिसकी मात्रा शरीर के लिए अगर ज्यादा हो जाए तो शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

यहां पर अचार को सुखाने और बनाने के दौरान काफी ज्यादा नमक का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि कभी-कभी अचार खाने से कोई समस्या नहीं होती, लेकिन इसे ज्यादा खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है।

Advertisment

Photo indian homemade raw mango pickle or aam ka achar or kairi loncha in a bowl

4- कैंसर की समस्या को देता है जन्म

खाने में ज्यादा सोडियम होने से पेट के कैंसर होने की संभावना भी होती है। इसके कारण पेट में अल्सर होने की संभावना भी होती है, जो आगे चलकर कैंसर का रूप भी ले सकता है।

5-मसल क्रैंपिंग

ज्यादा अचार खाने से शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स के संतुलन में गड़बड़ी हो सकती है। ज्यादा सोडियम होने के कारण यह समस्या होती है।इस वजह से मांसपेशियों में क्रैम्पिंग की परेशानी भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Amit Shah Visit Rajnandgaon: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचे अमित शाह, राजनांदगांव में सभा को करेंगे संबोधित

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Rahul Gandhi Mizoram Visit: राहुल गांधी आज से शुरू कर सकते हैं चुनावी राज्य मिजोरम का दौरा, जानें क्या है प्लान

MP Elections 2023: BJP की पांचवी लिस्ट आज आ सकती है, सिंधिया के नाम का हो सकता है ऐलान

pickles harmful effects of pickles health effects of pickles how pickle can harm your health side effects of pickles what is pickle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें