UPI Circle Feature BHIM App: अगर आप भी पेमेंट यूपीआई से करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब BHIM ऐप में एक नया फीचर ‘UPI सर्कल’ जोड़ा गया है, जिसके तहत एक UPI अकाउंट से 6 लोग पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अब आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों या दोस्तों को अपने यूपीआई सर्कल में ऐड करके, उनके लिए भी पेमेंट करवा सकते हैं।
क्या है UPI सर्कल?
UPI सर्कल मुख्य रूप से उन यूजर्स के लिए है, जो एक ही UPI अकाउंट से कई लोगों के साथ पेमेंट करना चाहते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि मुख्य यूजर अपने साथ 5 और लोगों को जोड़ सकता है। यह फीचर खास तौर पर स्टूडेंट्स, सीनियर सिटिज़न्स और बिजनेसमैन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Summer Special Train: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 मई से चलेगी ये वीकली स्पेशल ट्रेन, बीना-RKMP-इटारसी में स्टॉपेज
कैसे काम करता है UPI सर्कल?
UPI सर्कल का सबसे अच्छा पहलू यह है कि आपको पेमेंट करते समय मुख्य यूजर से PIN अप्रूव करना होता है। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो अपने परिवार के किसी सदस्य को पेमेंट करने में मदद करना चाहते हैं। चाहे वे किसी और शहर में रहते हों, आप उन्हें अपने सर्कल में ऐड कर सकते हैं।
UPI सर्कल से इन लोगों को होगा फायदा
-
स्टूडेंट्स: अगर आपके बच्चे शहर से दूर पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप उन्हें अपने यूपीआई सर्कल में ऐड कर सकते हैं। इस सुविधा से वह बिना बैलेंस के भी आपके अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे।
-
सीनियर सिटिजन्स: जिन सीनियर सिटिज़न्स को यूपीआई के इस्तेमाल में समस्या होती है, उन्हें अब उनके बच्चों या परिवार के सदस्य के द्वारा पेमेंट अप्रूव करवा सकते हैं।
-
बिजनेसमैन: बिजनेसमैन भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं, खासकर यदि उन्हें कई लोगों को एक साथ पेमेंट करना हो।
क्या करना होगा?
अगर आप पुराने BHIM ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस फीचर का फायदा उठाने के लिए ऐप को अपडेट कर लें। नया वर्जन आपको UPI सर्कल फीचर का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled List: इन रूटों की ट्रेनें कैंसिल, अप्रैल-मई में नहीं कर सकेंगे इन गाड़ियों से सफर