Advertisment

अब हिंदी में फिजियोलॉजी को समझ सकेंगे मेडिकल छात्र: एम्स भोपाल में बुक लॉन्च, 81 क्लिनिकल स्ट्रक्चर आसान भाषा में समझाए

Physiology Medical Book Hindi: अब हिंदी में फिजियोलॉजी को समझ सकेंगे मेडिकल छात्र: एम्स में हिंदी भाषा में बुक लॉन्च, 81 क्लिनिकल स्ट्रक्चर शामिल

author-image
Rohit Sahu
अब हिंदी में फिजियोलॉजी को समझ सकेंगे मेडिकल छात्र: एम्स भोपाल में बुक लॉन्च, 81 क्लिनिकल स्ट्रक्चर आसान भाषा में समझाए

Physiology Medical Book Hindi: एम्स भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई (चिकित्सा शिक्षा) को सरल और आसान बनाने के उद्देश्य से हिंदी में लिखित एक नई मेडिकल किताब का विमोचन किया गया है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में इस पुस्तक को जारी किया गया है। जो एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है।

Advertisment
हिंदी में पहली बार क्लिनिकल और फिजियोलॉजी पर पुस्तक

यह पुस्तक एम्स भोपाल के फिजियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वरुण मल्होत्रा और संत हृदाराम मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. ज्योति केसवानी द्वारा लिखी गई है। एसएलसी इंडिया पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा में भाषा की बाधा को दूर करना और छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता देना है।

81 क्लिनिकल संरचनाओं और परीक्षा उपयोगी प्रश्नों का समावेश

https://twitter.com/AIIMSBhopal/status/1884950410198442484

यह पहली बार है जब क्लिनिकल और फिजियोलॉजी से जुड़ी कठिन से कठिन कॉन्सेप्ट को हिंदी में सरल भाषा में समझाया गया है। किताब में 81 क्लिनिकल स्ट्रक्चर की व्याख्या, परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर और व्यावहारिक समस्याओं के समाधान दिए गए हैं, जो छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह बोले छात्रों को परीक्षा में होगी आसानी
Advertisment

एम्स के कार्यपालक निदेशक (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने पुस्तक की प्रस्तावना लिखी है। उन्होंने विमोचन के दौरान कहा "हम चिकित्सा शिक्षा को अधिक समावेशी और सुलभ बनाना चाहते हैं। हिंदी में यह पुस्तक जारी कर हम छात्रों को कठिन से कठिन कॉन्सेप्ट को समझने में मदद करना चाहते हैं। इससे उनकी परीक्षा की तैयारी आसान होगी और वे अपने मेडिकल करियर की मजबूत नींव रख सकेंगे।"

यह भी पढ़ें: MP दिव्यांगजनों के लिए बड़ा फैसला: हर सरकारी दफ्तर में समस्या सुनने और निवारण के लिए नियुक्त होंगे विशेष अधिकारी
भविष्य के डॉक्टरों और नर्सिंग छात्रों को होगा लाभ

यह पहल चिकित्सा क्षेत्र में भाषा की बाधा को दूर करने और छात्रों के लिए शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पुस्तक मेडिकल छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी और उन्हें उनके करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगी।

Advertisment

MP दिव्यांगजनों के लिए बड़ा फैसला: हर सरकारी दफ्तर में समस्या सुनने और निवारण के लिए नियुक्त होंगे विशेष अधिकारी

मध्य प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के लिए नई व्यवस्था समस्याओं के समाधान और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सरकारी कार्यालय में एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। यह अधिकारी दिव्यांगों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करेगा। यदि कोई व्यक्ति समाधान से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत जिला स्तर पर गठित कमेटी में दर्ज करा सकेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें
aiims bhopal book launch hindi medical book Physiology Medical Book Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें