Advertisment

Physics Wallah: ‘फिजिक्स वाला’ के टीचर को लाइव सेशन के दौरान स्टूडेंट ने चप्पल से पीटा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

‘फिजिक्स वाला’ के टीचर को लाइव सेशन के दौरान स्टूडेंट ने चप्पल से पीटा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो।

author-image
Bansal news
Physics Wallah: ‘फिजिक्स वाला’ के टीचर को लाइव सेशन के दौरान स्टूडेंट ने चप्पल से पीटा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

फिजिक्स वाला फिर सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फिजिक्स वाला के एक टीचर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पिटाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के क्लास का छात्र है। वीडियो पूरी तरह से लाइव था, कई छात्रों ने घर बैठे यह तमाशा देखा है। लड़ाई को उस छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया था जो लाइव स्ट्रीम में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल वीडियो में टीचर को शांति से पढ़ाते हुए दिखाया गया है। तभी एक छात्र अचानक उन पर हमला कर देता है और बेरहमी से चप्पल और थप्पड़ से पीटने लगता है। झगड़े के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्वीटर) घर के कलेश नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है। इसे अपलोड होने के बाद से 500K से अधिक बार देखा जा चुका है। इसमें दोनों एक-दूसरे को पीटते दिखते हैं। कई लोगों ने कमेंट करके पूछा है कि मामला क्या है।

https://twitter.com/gharkekalesh/status/1709931787647152519

Advertisment
Students chappal physics wallah class Physics Wallah Teacher Beaten In Live Class Student-Teacher Beating in video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें