Physics Wallah Layoff’s: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म फिजिक्स वाला का नाम सभी ने सुना ही होगा। बता दें इस टेक एजुकेशन के फाउंडर अखल पांडे हैं। इस प्लेटफार्म ने शिक्षा प्रदान करने का सपना रखने वाले लोगों को रोजगार प्रदान किया है।
लेकिन अब अखल पांडे की कंपनी फिजिक्स वाला कई कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है।सूत्रों के अनुसार कंपनी यह छंटनी कर्मचारियों के परफॉर्मेंस के बल पर करेगी। जिसमें लगभग 120 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।
वर्कफोर्स पर पड़ेगा कितना असर
फिजिक्स वाला कंपनी ने अपने बयान में कहा कि परफॉर्मेंस समीक्षा अभ्यास (performance review exercise) के कारण कंपनी के कुल कार्यबल का 0.8 प्रतिशत से भी कम प्रभावित होगा।
आपको बता दें इस छंटनी में लगभग 120 कर्मचारी निकले जाएंगे। लेकिन यह छंटनी वहां के टीचर्स के परफॉर्मन्स बेस पर की जाएगी।
इसका मतलब जिन भी कर्मचारियों की परफॉरमेंस बढ़िया है तो उनकी नौकरी नहीं जाएगी।
फिलहाल कंपनी में लगभग 12,००० कर्मचारी काम करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 20 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Maharashtra Boat Capsized: 20 श्रमिकों को ले जा रही नौका नदी में पलटी, अब तक 18 श्रमिकों को बचाया
Physics Wallah Layoffs, Job Cuts Announcement, Employee Termination, Physics Wallah News , Workforce Reduction