Advertisment

Physics Wallah Lay Off: 120 कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी, फिजिक्सवाला ने कर ली ये तैयारी

एडटेक कंपनी ‘फिजिक्स वाला’ प्रदर्शन के आधार पर 120 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।

author-image
Bansal News
Physics Wallah Lay Off:  120 कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी, फिजिक्सवाला ने कर ली ये तैयारी

नई दिल्ली। Physics Wallah Lay Off एडटेक कंपनी ‘फिजिक्स वाला’ प्रदर्शन के आधार पर 120 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शन समीक्षा (पीडब्ल्यू) से उसके कुल कार्यबल का 0.8 प्रतिशत से भी कम प्रभावित होगा।

Advertisment

जाने क्या है अधिकारी

मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (पीडब्ल्यू) सतीश खेंग्रे ने एक बयान में कहा, ‘‘पीडब्ल्यू के तहत हम नियमित रूप से मध्यावधि और अंतिम अवधि के चक्रों में प्रदर्शन का आकलन करते हैं। अक्टूबर में समाप्त होने वाले चक्र में हमारे कार्यबल के 0.8 प्रतिशत से कम कर्मियों यानी 70 से 120 ऐसे व्यक्तियों को कहीं और नौकरी खोजने के लिए कहा जा सकता है, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं है।’

Physics Wallah, Lay Off, HR, PW

lay off physics wallah PW HR Physics Wallah Lay Off
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें