Advertisment

SC hearing: सुप्रीम कोर्ट में 14 फरवरी से शुरू होगी फिजिकल हियरिंग

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 14 फरवरी से हफ्ते में दो दिन (बुधवार और गुरुवार) को फिजिकल हियरिंग शुरू करने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के गिरते मामलों के बाद लिया है। सुप्रीम कोर्ट सेक्रेटरी जनरल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फिजिकल हियरिंग का निर्णय भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा जजों की समिति के परामर्स से लिया गया है।

author-image
Bansal Desk
SC hearing: सुप्रीम कोर्ट में 14 फरवरी से शुरू होगी फिजिकल हियरिंग

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 14 फरवरी से हफ्ते में दो दिन (बुधवार और गुरुवार) को फिजिकल हियरिंग शुरू करने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के गिरते मामलों के बाद लिया है। सुप्रीम कोर्ट सेक्रेटरी जनरल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फिजिकल हियरिंग का निर्णय भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा जजों की समिति के परामर्स से लिया गया है।

Advertisment

फिजिकल हियरिंग को किया था सस्पेंड

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद तीन जनवरी से फिजिकल हियरिंग को सस्पेंड कर दिया और वर्चुअल सुनवाई शुरू कर दी थी।

दिल्ली में संक्रमण

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1151 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 2.62 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,45,084 तक पहुंच गई और अब तक 25,998 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।

corona covid 19 delhi supreme court CJI Supreme Court decision Physical hearing Delhi Corona Case supereme court hearing supreme court hearing to start supreme court physical hearing when supreme court hearing resume सुप्रीम कोर्ट सुनवाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें