Advertisment

Photo Safety On Internet: आप ऐसी 7 फोटो सोशल मीडिया पर डालने से बचें, बन सकती हैं बड़ी मुसीबत

Photo Privacy Tips: AI undress editing apps तेजी से फैल रहे हैं और आपकी सामान्य फोटो से अश्लील नकली इमेज बना सकते हैं। जानिए किन 7 तरह की फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए और खुद को कैसे सुरक्षित रखें।

author-image
anjali pandey
Photo Safety On Internet: आप ऐसी 7 फोटो सोशल मीडिया पर डालने से बचें, बन सकती हैं बड़ी मुसीबत

Photo Safety On Internet : आजकल सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी तस्वीरें शेयर करना आम बात है, लेकिन अब यही तस्वीरें आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती हैं। इंटरनेट पर AI आधारित ड्रेस-चेंजिंग ऐप्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये ऐप्स आपकी एक साधारण फोटो को एडिट करके अश्लील और भ्रामक बना सकते हैं। और वो भी आपको बिना इसकी जानकारी लगे।

Advertisment

कैसे काम करते हैं ये AI Undress Apps?

publive-image

ये ऐप्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके आपके कपड़ों की बनावट, शरीर की आउटलाइन और पॉश्चर को पहचानते हैं। फिर वे एक नकली तस्वीर बनाते हैं जिसमें यूज़र को इनरवियर, बिकिनी या यहां तक कि नग्न अवस्था में भी दिखाया जा सकता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसके लिए किसी प्रोफेशनल स्किल की जरूरत नहीं है। एक साफ-सुथरी, फुल-लेंथ फोटो काफी है।

AI से सबसे ज्यादा प्रभावित कौन हो रहे हैं?
यह सिर्फ सेलिब्रिटी या पब्लिक फिगर तक सीमित नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, होममेकर महिलाएं भी प्रभावित हो रही हैं। ये महिलाएं सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी सामान्य तस्वीरें पोस्ट करती हैं, लेकिन AI का इस्तेमाल कर उनके साथ साइबर अपराध हो जाता है।

इन 7 तरह की फोटोज़ को शेयर करने से बचें

AI ऐप्स जिन तस्वीरों को सबसे आसानी से टारगेट करते हैं, वो ये हैं

  • फुल-लेंथ, फ्रंट फेसिंग सोलो शॉट्स
  • टाइट या एक परत के कपड़े
  • साफ बैकग्राउंड वाली तस्वीरें (जैसे सफेद दीवार)
  • हाई रेजोल्यूशन और बिना फिल्टर वाली फोटोज़
  • वॉटरमार्क के बिना तस्वीरें
  • सीधे खड़े पोज़, हाथ साइड में शरीर का स्पष्ट आउटलाइन
  • बार-बार एक जैसे पोज़ या एंगल AI इन्हें सीखकर और बेहतर होता है
Advertisment

खुद को कैसे सुरक्षित रखें?

खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Public की बजाय Private रखें। इसके साथ ही WhatsApp में फोटो शेयर करने से बचें खासकर अनजान ग्रुप्स में, वहीं Google Reverse Image Search या PimEyes जैसे टूल से चेक करें कि आपकी तस्वीरें कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रही हैं। फोटोज़ में वॉटरमार्क लगाना एक बेसिक पर असरदार उपाय है।

अगर आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल हो जाए तो क्या करें?

उस फर्जी फोटो का स्क्रीनशॉट और लिंक सेव करें। फिर तुरंत https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। आप आईटी एक्ट की धारा 66E और 67 के तहत मामला दर्ज करा सकते हैं। पुलिस में FIR करवा सकते हैं खासकर यदि तस्वीर वायरल हो रही हो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उस कंटेंट को फ्लैग और रिपोर्ट करें भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  Clothes Stain Remover Liquid: सिर्फ 60 रुपये का ये प्रॉडक्ट कपड़े से गायब कर देगा जिद्दी से जिद्दी दाग

Advertisment
Photo Privacy Tips Photo Safety On Internet: AI undress editing dress changing apps photo misuse apps image-based abuse fake photo generator AI photo safety cybercrime against women AI image tools AI फोटो एडिटिंग खतरा ड्रेस चेंजिंग ऐप्स महिलाओं की फोटो का दुरुपयोग फोटो सेफ्टी टिप्स साइबर क्राइम महिलाओं पर नकली फोटो ऐप सोशल मीडिया सतर्कता AI फोटो सुरक्षा
Advertisment
चैनल से जुड़ें