Advertisment

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वायरल हो रही बंदूकधारी महिला की तस्वीर, जानिए कौन है ये महिला

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वायरल हो रही बंदूकधारी महिला की तस्वीर, जानिए कौन है ये महिला photo of this gun wielding woman going viral amid russian attack vkj

author-image
deepak
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वायरल हो रही बंदूकधारी महिला की तस्वीर, जानिए कौन है ये महिला

रूस और यूक्रेन के बीच छीड़ी जंग के बीच सोशल मीडिया पर एक बंदूकधारी महिला की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला हथियारों से लैस है। महिला के हाथ में एक अधुनिक बंदूक है। वही पास में कई बुलेट्स रखी हुई है। बंदूकधारी इस महिला का नाम अलीसा बताया जा रह है, जो यूक्रेन की राजधानी कीव की रहने वाली हैं। खबरों के अनुसार 38 साल की अलीसा का एक 7 साल का बच्चा भी है। अलीसा प्रादेशिक रक्षा बल में शामिल हैं।

Advertisment

अलीसा ने ली एक साल की ट्रेनिंग

खबरों के अनुसार असीला ने आर्मी में शामिल होने के बाद साइबर सुरक्षा में भी काम करती है। वह मीडिया रिलेशन स्पेशलिस्ट भी हैं। अलीसा ने नौकरी के साथ-साथ शूटिंग की ट्रेनिंग भी ले है। इसके अलावा उन्होंने युद्ध कौशल भी सीखा है। शूटिंग और युद्ध कौशल में निपूर्ण होने के बाद अलीसा डिफेंस यूनिट में शामिल हो गईं।

अलीसा के पास है 2 कैलिबर गन

अलीसा के पास 2 कैलिबर गन हैं। अलीसा एक गन अपने घर में रखती है। वही दूसरी गन को वह ट्रेनिंग पर लेकर जाती हैं। अलीसा का कहना है कि उन्हें पता है कि युद्ध का माहौल कैसा होता है। युद्ध के दौरान सुरक्षित स्थान तक कैसे जाना है। अलीसा ने कहा है कि अगर में आग में हूं तो उस दौरान मुझे क्या करना है, यह मुझे पता है। अगर ऐसी स्थित में मेरे दोस्त, पडोसी या नागरिक आग में फंस जाते है, तो मुझे क्या करना है। मुझे कैसे उनकी मदद करना है।

50 देशों की यात्रा कर चुकी है अलीसा

अलीसा मोटर साइकिल की बड़ी फैन हैं वह अपने पति के साथ अबतक करीब 50 देशों की यात्रा कर चुकी है। उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि उनकी ट्रेनिंग न छूटे। उनका कहना है कि मेरी ट्रेनिंग किसी स्थिति में नहीं छूटनी चाहिए और न ही कोई मुझे ट्रेनिंग पर जाने से रोक सकता। क्योंकि मुझे रोजानना नए नए स्किल्स सीखना है।

Advertisment
Live News house Russia world news russia news War india today latest updates russia ukraine conflict russia ukraine tensions russia ukraine war ukraine ukraine russia war russia war ukraine ukraine crisis ukraine news ukraine war ukraine russia news russia vs ukraine war update russia declares war on ukraine russia-ukraine conflict 2022 russia-ukraine tensions news updates russia-ukraine war 2022 russia-ukraine conflict latest news updates russian troops in ukraine russian ukraine news Alisa Alisa Ukraine Alisa With Gun Armed Force Fighting Skills heavy russia ukraine war 2021 russia-ukraine stand-off shelling in ukraine ukraine live ukraine news live ukraine vs russia news ukraine war latest ukraine women volunteers (cr) ukranian mother trains for possible war war in ukraine what does shelling mean in war what is shelling in ukraine what is shelling in war what’s happening in ukraine why putin wants to invade ukraine Woman With Gun
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें