Advertisment

कचरे में पूर्व CM-मंत्री की फोटो: दंतेवाड़ा के सरकारी गोदाम में ही सड़ गई सुपोषण अभियान की चिक्‍की, नपेंगे अफसर?

CG Suposhan Abhiyan: दंतेवाड़ा के सरकारी गोदाम में ही सड़ गई सुपोषण अभियान की चिक्‍की, कचरे में पूर्व CM-मंत्री की फोटो, नपेंगे अफसर

author-image
Sanjeet Kumar
CG Suposhan Abhiyan

CG Suposhan Abhiyan

CG Suposhan Abhiyan: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले से महिला बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। बच्‍चों को कुपोषण से मुक्‍त करने के लिए दी जाने वाली मूंगफली चिक्‍की सरकारी गोदाम (CG Dantewada Suposhan Abhiyan Scam) में ही सड़ गई। इसको विभाग के द्वारा बांटा ही नहीं गया। इतना ही नहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री की फोटो भी कचरे के ढेर में पड़ी हुई है। इस मामले में संबंधित विभाग के जिम्‍मेदारों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1846819560013398481

गोदाम में ही सड़ गई मूंगफली की चिक्‍की

छत्‍तीसगढ़ में सुपोषण अभियान (CG Suposhan Abhiyan) के तहत मूंगफली चिक्‍की बच्‍चों को दी जाती है। दंतेवाड़ा जिले में महिला बाल विकास विभाग के गोदाम में यह चिक्‍की सड़ गई। बच्चों के लिए भेजी गई मूंगफली चिक्की विभाग के सरकारी गोदाम में ही सड़ा दिया गया। सरकार की सुपोषण अभियान (CG Dantewada Suposhan Abhiyan Scam) के तहत चिक्‍की बांटी जाती है। मूंगफली चिक्की तीन से छह साल तक के बच्चों को वितरित की जाती है। इससे कुपोषण वाले बच्‍चों को पोषण मिलता है।

5.85 रुपए में मिलती हे चिक्‍की

चिक्‍की के हर पैकेट की कीमत 5 रुपए 85 पैसे है, लेकिन दंतेवाड़ा (CG Suposhan Abhiyan) जिले के कुआकोंडा ब्लॉक (Kuakonda Block) में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अनदेखी की गई। विभाग की लापरवाही (CG Dantewada Suposhan Abhiyan Scam) का नतीजा सरकार की सबसे महत्‍वपूर्ण योजना सुपोषण अभियान योजना का लाभ नौनिहालों को नहीं मिला। उन्‍हें पोषण के लिए चिक्‍की नहीं पहुंचाई गई। जानकार बताते हैं कि ये मूंगफली की चिक्की 90 दिनों तक ही खाने योग्‍य रहती हे। इसके बाद एक्सपायर हो जाती है। इस ब्‍लॉक के गोदाम में बड़ी मात्रा में चिक्‍की सड़ गई है। इसके बाद बड़ी मात्रा में इन पैकेटों को जलाकर विभाग के द्वारा स्‍वाहा कर दिया गया।

पूर्व सीएम और मंत्री की तस्‍वीरें कचरे में पड़ी मिली

Dantewada Mahila Bal Vikas Vibhag

वहीं हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी गोदाम (CG Suposhan Abhiyan) के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया (Anila Bhediya) की सैकड़ों तस्‍वीरें कचरे के ढेर पर पड़ी मिली है। इन सब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कांग्रेस वर्तमान सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं सुपोषण अभियान के तहत बांटी जाने वाली चिक्‍की के जलाने पर जांच की मांग की है और जिम्‍मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग सरकार से की है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Surya Gochar: तुला में सूर्य का गोचर आज, कर्क, मीन, वृश्चिक राशि वाले रहें सतर्क, किसे होगा धन लाभ

आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं बांटी चिक्‍की

इधर दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक में 150 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन आंगनबाड़ी में रोजाना सैकड़ों आदिवासी बच्चे पहुंचते हैं। जिन्‍हें सुपोषण योजना (CG Suposhan Abhiyan) के तहत मूंगफली चिक्की देते हैं, ताकि वे कुपोषण का शिकार न हो और स्‍वस्‍थ रहें। लेकिन महिला बाल विकास विभाग की लापरवाही ऐसी कि इन केंद्रों तक चिक्‍की पहुंचाई नहीं जा रही है।

आंगनबाड़ी केंद्रों (CG Dantewada Suposhan Abhiyan Scam) से जानकारी मिली है कि मार्च महीने से उन्‍हें चिक्‍की प्राप्‍त नहीं हुई है, इससे बच्‍चों को भी नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि मार्च महीने में आई चिक्‍की अक्टूबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं  बांटी गई है। इसके चलते ये हजारों चिक्कियां गोदाम में ही सड़ गईं।

Advertisment

गोदाम में बिखरा सामान, अफसरों का ध्‍यान नहीं

वहीं महिला बाल विकास विभाग के इस गोदाम (CG Suposhan Abhiyan) के अंदर का हाल बहुत बुरा है। जहां गर्भवती और शिशुवती माताओं को देने वाला रेडी टू ईट फूड (Ready to Eat Food) और खेलने की सामग्री बेतरतीब तरीके से पड़ी हुई थी। गोदाम में खाने का सामान बिखरा हुआ था। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश (Varun Nagesh) के द्वारा जानकारी दी गई कि इस मामले की जांच की जाएगी। बच्‍चों को चिक्‍की का वितरण क्‍यों नहीं किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सावधान, ये है ठगी का नया तरीका: आपको भी मिले ऐसा पार्सल तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो जाएगा बैंक अकाउंट‌ खाली

Bhupesh Baghel chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News video viral dantewada news CG Politics cg politics news कचरे में पूर्व सीएम की फोटो कचरे में पड़ी पूर्व मंत्री की फोटो Dantewada Mahila Bal Vikas Vibhag Women Child Development Department cg Suposhan Abhiyan Suposhan Abhiyan in Chhattisgarh Kuakonda Block
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें