Tourist Spot in Chhattisgarh: 2000 में मध्य प्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य को अलग किया गया और यह एक अलग राज्य बन गया. यहां की आधिकांश जनसंख्या आदिवासियों की है. यदि आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम कुछ बेस्ट प्लेस के बारे में बताएंगे जहां आप आराम से घूम सकते हैं वो भी बजट में.
वैसे तो छत्तीसगढ़ में देखने के लिए इतना कुछ है कि इत्मिनान से घूमने के लिए 4-5 दिन भी कम हैं, लेकिन अगर आप एक दिन के छत्तीसगढ़ भ्रमण पर हैं तो कुछ खास जगहों को जरूर देखना चाहिए. बंसल न्यूज आपको बताएगा कि किन जगहों को देखना मिस नहीं करें….
छत्तीसगढ़ का शिमला (Shimla of Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आने वाला, राज्य के सबसे खूबसूरत जगहों में सबसे ऊपर आता है. मैनपाट को ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ भी कहा जाता हैं. यहां का मौसम बहुत खुशनुमा रहता है. यहां कई खूबसूरत जगहें है.
जिसमें बौद्ध मंदिर, उल्टा-पानी, टाइगर पॉइंट, जलजली, मेहता पॉइंट, चाय बगान के अलावा कई अन्य स्थान शामिल है. यहां घूमने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से पर्यटक पहुंचते है. वैसे तो मैनपाट में हर समय पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मैनपाट आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है.
छत्तीसगढ़ का ताजमहल (Taj Mahal of Chhattisgarh)
लक्ष्मण मंदिर महासमुंद जिले के सिरपुर में स्थित लक्ष्मण मंदिर 1500 साल से अडिग एक रानी के प्रेम की निशानी है. इसे पुराने ताजमहल के नाम से भी जाना जाता है. लाल ईटों से निर्मित इस मंदिर को नारी के मौन प्रेम का साक्षी माना जाता है.
यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, लेकिन मंदिर के भीतर लक्ष्मण जी की मुर्ति है. नागर शैली का यह मंदिर रानी वासाटा देवी, राजा हर्षगुप्त की स्मृति में महाशिवगुप्त बालार्जुन के शासनकाल के दौरान 735-40 ईस्वी में बनवाया था. यह पर्यटन स्थल देश के साथ विदेश में भी अपनी पहचान बनाई हुई है.
बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य (Baranwapara Wildlife Sanctuary)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 100 किलोमीटर दूर यह अभयारण्य नवापारा में है जो जंगलों से घिरे हुआ है. यहां भारतीय बाइसन, गौर, और कई प्रकार के हिरण देख सकते हैं. यहां करीब 150 प्रकार के पक्षियों के साथ बहुत से हिरण प्रजातियों को भी देखा जा सकता है.
भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Temple)
भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित एक हजार साल पुराना मंदिर है. यह धार्मिक स्थल भगवान शिव को समर्पित है. छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से विख्यात ईंटों के समूह के ये चार मंदिर अपनी शानदार सुंदरता से पर्यटकों का मन मोह लेते हैं.