/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Phool-Singh-Baraiya.jpg)
दतिया। जिले की भांडेर सीट से चुनाव जीते कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का पुराना बयान इन दिनों चर्चा में है। बीते 29 अप्रैल को उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी विधानसभा में 50 सीटें ले आती है तो वे अपना मुंह काला करवा लेंगे।
मीडिया से बात करते हुए फूल सिंह बरैया ने कहा कि वे अपनी बात पर कायम हैं। वो खुद ही अपना मुंह काला करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 7 दिसबंर को वे राजभवन के सामने खुद ही अपना मुंह काला करेंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731955494120485322
ईवीएम पर उठाए सवाल
फूल सिंह बरैया ने कांग्रेस की हार पर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बैलट की गिनती में तो कांग्रेस आगे थी, लेकिन जैसे ही ईवीएम से गिनती शुरू हुई तो बीजेपी आगे निकल गई। उन्होंने आगे कहा है कि ईवीएम से वोटिंग होना बंद होना चाहिए। दिग्जविय सिंह ने कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार बताया है और हैकिंग की संभावना भी उन्होंने जताई है।
बीजेपी ने ट्वीट कर याद दिलाई बात
बीजेपी ने इस फूल सिंह बरैया के पुराने बयान को ट्वीट करते हुए लिखा है कि फूल सिंह बरैया जी आपके और कांग्रेस के इस घमंड को मध्य प्रदेश की जनता ने चूर चूर कर दिया है। अगर अपनी जुबान पर कायम हैं तो राजभवन पहुँचने की तिथि और समय इस ट्वीट के जवाब में बता दें।
भांडेर सीट से चुनाव जीते बरैया
बता दें कि फूल सिंह बरैया बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे। इस बार उन्होंने भांडेर सीट को 29 हजार 438 वोटों से जीता है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम पिरौनिया को हराया है। इस सीट पर 2018 के चुनाव में रक्षा संतराम सिरोनिया ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर रक्षा सिरोनिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। 2020 चुनाव में रक्षा की फिर बीजेपी के टिकट पर जीत हुई। हालांकि, इस बार रक्षा का टिकट काट। बीजेपी ने पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया पर दांव लगाया, लेकिन वह पार्टी को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें:
Dinesh Phadnis Death: CID शो में सबको हंसाने वाले फ्रेड्रिक्स का निधन, फैंस के लिए दुखद खबर
MP New CM Face: MP में कौन होगा अगला सीएम, दिल्ली में बढ़ी हलचल
Search Terms: फूल सिंह बरैया, फूल सिंह बरैया का बयान, मप्र चुनाव परिणाम 2023, मप्र बीजेपी, Phool Singh Baraiya, Statement of Phool Singh Baraiya, MP Election Result 2023, MP BJP
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें