पोस्टर वॉर न्यूज़: Bhopal News: मध्य प्रदेश में इन दिनों पोस्टर वॉर काफी चर्चा में हैं। इसकी शुरुआत कमलनाथ से हुई थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर जारी कर दिया। दोनों ही दलों के नेताओं के खिलाफ लगाए गए पोस्टर्स में बार कोड और स्कैनर लगाकर भ्रष्ट बताया गया। सीएम शिवराज के खिलाफ लगाए गए पोस्टर्स में Phonepe के लोगो के साथ फोटो और स्कैनर लगाया गया था। जिससे कंपनी ने कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है।
The PhonePe logo is a registered trademark of our company and any unauthorized use of PhonePe’s intellectual property rights will invite legal action. We humbly request @INCMP to remove the posters and banners featuring our brand logo and colour 🙏.
— PhonePe (@PhonePe) June 26, 2023
मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ में लगाए गए पोस्टर्स में फोन पे का लोगो लगाने पर कंपनी ने आपत्ति जताई है। फोन पे कंपनी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस से आपत्तिजनक पोस्टर हटाने की मांग है। कांग्रेस को टैग कर ट्वीट किया कि, हमारे लोगों का दुरुपयोग बंद करे, लीगल एक्शन लेंगे।
कंपनी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
फोन पे कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर लिखा- फोन पे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। फोन पे के बौद्धिक संपदा अधिकारों का कोई भी अनाधिकृत उपयोग कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेगा। तत्काल लीगल एक्शन की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें:
Eid al-Adha 2023: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की दी बधाई , पढ़ें विस्तार से
MP Weather: 4 वेदर सिस्टम एक्टिव, आज भोपाल और जबलपुर में जोरदार बारिश के आसार
<< BJP Madhya Pradesh, Congress Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan, KamalNath,MP Assembly, Election, MP, Congress MP News, MP Poster War, पोस्टर वॉर न्यूज़, मध्य प्रदेश पोस्टर वॉर, PhonePay पोस्टर वॉर न्यूज़