Smartphone Water Damage Fix: बारिश का मौसम जितना सुकून और ताजगी लेकर आता है, उतना ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मुश्किलें हो जाती है। एक पल की लापरवाही में अगर आपका फोन भीग जाए या पानी में गिर जाए, तो घबराना स्वाभाविक है। लेकिन घबराने से ज्यादा जरूरी है समय पर सही कदम उठाना। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और घरेलू उपाय जो आपके वॉटर डैमेज्ड स्मार्टफोन को दोबारा चालू कर सकते हैं और वो भी बिना किसी महंगे खर्च के। तो आइए जानते हैं।
1. सबसे पहले फोन को तुरंत बंद करें
अगर फोन पानी में भीग गया है, तो सबसे पहला कदम है उसे तुरंत बंद कर देना। चाहे वो अभी ऑन हो या नहीं, उसे पावर बटन से बंद करें। वेट डिवाइस में करंट दौड़ना खतरनाक होता है, क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसीलिए जरा भी देर न करें।
ये भी पढ़ें : LIC Best Scheme: कमाल की है LIC की ये 4 योजनाएं, हर महीने कमाई वाले लगा सकते हैं पैसा, जानें डिटेल
2. SIM, SD कार्ड और बैटरी निकाल लें
फोन में जितने भी रिमूवेबल पार्ट्स हैं जैसे सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और बैटरी (अगर हटाई जा सकती है) तो इन्हें तुरंत निकाल लें। इससे फोन में हवा का प्रवाह बढ़ेगा और नमी जल्दी सूखेगी। साथ ही फोन का कवर या बैक केस भी हटा लें ताकि हर हिस्सा खुला रहे।
3. साफ सूती कपड़े या टॉवल से सुखाएं
फोन की बाहरी सतह को किसी सूखे और मुलायम कपड़े या पेपर टॉवल से हल्के-हल्के पोंछें। ध्यान रखें फोन को जोर से हिलाएं नहीं, और न ही झटके दें, क्योंकि इससे पानी अंदर तक फैल सकता है। हेयर ड्रायर, ओवन या हीटर का बिल्कुल इस्तेमाल न करें। इससे नमी तो नहीं जाएगी, लेकिन फोन के पुर्जे जरूर जल सकते हैं।
4. ‘चावल में डालो’ ट्रिक से रहें दूर
बहुत से लोग फोन को सुखाने के लिए चावल में डालने की सलाह देते हैं। लेकिन सच यह है कि यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। चावल में मौजूद स्टार्च या छोटे कण फोन के चार्जिंग पोर्ट या हेडफोन जैक में फंस सकते हैं, जिससे बाद में और बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
5. सिलिका जेल पैकेट्स का करें इस्तेमाल
सिलिका जेल वही छोटे-छोटे पैकेट होते हैं जो अक्सर नए जूते, बैग या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ मिलते हैं। ये नमी को सोखने में बहुत असरदार होते हैं। भीगे हुए फोन को सिलिका पैकेट्स के साथ एक एयरटाइट डिब्बे या Ziploc बैग में 48-72 घंटे तक रखें। जितने ज्यादा सिलिका पैकेट्स हों, उतना बेहतर।
6. हवादार जगह में फोन को रखें
अगर आपके पास सिलिका जेल नहीं है, तो फोन को ऐसी जगह रखें जहां हवा का बहाव अच्छा हो। आप चाहें तो उसे पंखे के सामने भी रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें – तेज धूप या हीटर की गर्मी से दूर रखें। इससे फोन के सर्किट्स पर असर पड़ सकता है।
7. 2-3 दिन तक फोन को ऐसे ही छोड़ दें
अब सबसे ज़रूरी चीज है – धैर्य रखना। फोन को कम से कम 48 से 72 घंटे तक यूं ही सूखने दें। बार-बार चेक करने या ऑन करने की कोशिश न करें। जल्दीबाज़ी में ऑन करने से फोन में फिर से शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
8. फोन ऑन करके देखें
अगर आपको लगता है कि फोन पूरी तरह सूख चुका है, तो अब उसे धीरे से ऑन करें। अगर वह चालू नहीं हो रहा, तो चार्जर लगाकर देखें। अगर स्क्रीन झपक रही है या आवाज नहीं आ रही – तो इसे किसी एक्सपर्ट टेक्नीशियन को दिखाना ही बेहतर होगा।
9. भविष्य में वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल करें
अगर आप अक्सर बारिश में बाहर रहते हैं या फोन को वॉटर रिस्क वाले जगहों पर इस्तेमाल करते हैं, तो एक वाटरप्रूफ मोबाइल केस या कवर जरूर इस्तेमाल करें। यह छोटा सा निवेश आपके महंगे स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकता है।
ये भी पढ़ें : CSIR-CEER Recruitment 2025: सीएसआईआर-सीईईआर में प्रोजेक्ट स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक