Advertisment

Phone Hack Prevention Tips: आपका फोन हैक तो नहीं हो गया? इन आसान तरीकों से मिनटों में ऐसे करें चेक

Phone Hack Prevention Tips: जानिए कैसे पहचानें कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं। बैटरी डिस्चार्ज, अनजान कॉल, और सीक्रेट कोड से मिनटों में करें फोन का हैक चेक और पाएं समाधान।

author-image
anjali pandey
Phone Hack Prevention Tips: आपका फोन हैक तो नहीं हो गया? इन आसान तरीकों से मिनटों में ऐसे करें चेक

Phone Hack Prevention Tips: आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। कॉल करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेव करने और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने तक, हम हर काम करने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही स्मार्टफोन कभी-कभी हैकर्स के निशाने पर भी आ सकता है? जी हां, ऐसे में आप कैसे इस समस्या से बच सकते हैं आइए जानते हैं।

Advertisment

फोन हैक को लेकर सबसे खतरनाक बात तो यह है कि अक्सर लोगों को ये पता ही नहीं चलता कि उनका फोन कब हैक हो गया और उनकी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स और यहां तक कि गैलरी में मौजूद प्राइवेट फोटोज भी हैकर्स के पास पहुंच गई हैं। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि फोन हैक हुआ है या नहीं और अगर हुआ है तो उसे तुरंत कैसे सुरक्षित करें।

फोन हैक होने के संकेत

अगर आपका फोन हैक हो चुका है, तो कुछ खास संकेत हैं जिन्हें देखकर आप पहचान सकते हैं। इसमें फोन का बार-बार हैंग होन, फोन अचानक धीमा हो जाए, बार-बार फ्रीज हो या हैंग होने लगे। इसके बाद बैटरी जल्दी खत्म होना, बिना ज्यादा इस्तेमाल के बैटरी का तेजी से डिस्चार्ज होना भी हैकिंग का संकेत हो सकता है। अगर आपके नंबर से अननोन कॉल लगने लगे या अजीब लिंक वाले मैसेज आने लगें, तो सतर्क हो जाएं। अगर आपका इंटरनेट डाटा अचानक ज्यादा खर्च होने लगे तो भी यह फोन के हैक होने का संकेत हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today : सोना-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें 2 सितंबर का ताजा रेट

Advertisment

कैसे चेक करें कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं

  • अगर आपको संदेह है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके मिनटों में चेक करें:
  • *डायल करें #67#
  • अपने फोन के डायलर में *#67# टाइप करें और कॉल करें।
  • स्क्रीन पर ऑटोमैटिकली एक जानकारी दिखाई देगी, जिसमें यह बताया जाएगा कि आपके फोन से कौन-कौन सी सर्विस या कॉल्स फॉरवर्ड हो रही हैं।
  • अगर कोई अनजान नंबर या जानकारी दिखाई दे रही है, तो यह फोन के हैक होने का संकेत हो सकता है।
  • डायल करें #002#
  • अगर आपको शक है कि फोन हैक हो गया है, तो डायल सेक्शन में #002# टाइप करें और कॉल करें।
  • यह कमांड आपके फोन से फॉरवर्ड की गई सभी सर्विसेज को तुरंत डिसेबल कर देगी।
  • इसके बाद हैकर्स को आपकी जानकारी फॉरवर्ड नहीं हो पाएगी।
  • फोन रीस्टार्ट करें और पासवर्ड बदलें
  • सभी कमांड डालने के बाद फोन को रीस्टार्ट करें।
  • अपने गूगल अकाउंट, सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड तुरंत बदलें।

सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स इंस्टॉल करें

  • किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू देखें।
  • कोशिश करें कि ऐप्स सिर्फ आधिकारिक स्टोर जैसे Google Play Store या App Store से ही डाउनलोड करें।
  • फोन को हैकिंग से बचाने के टिप्स
  • हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और उसे समय-समय पर बदलते रहें।
  • पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से बचें।
  • फोन का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट समय पर इंस्टॉल करें।
  • किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें।

    ये भी पढ़ें: Jabalpur SBI ATM Robbery:भांजे की स्कूल फीस भरने मौसी ने YouTube पर सीखा ATM तोड़ने का तरीका, लेकिन ले गई सीसीटीवी कैमरा

Smartphone security tips how to check phone hacked phone hack signs phone hack prevention tips mobile hack check code how to secure hacked phone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें