मुंबई। अदाकारा कटरीना कैफ, अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘फोन भूत’ 15 जुलाई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की। फिल्म का निर्देशन वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के निर्देशक गुरमीत सिंह ने किया है। इसका निर्माण अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी की निर्माण कम्पनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है। ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ ने एक बयान में बताया कि फिल्म ‘फोन भूत’ 15 जुलाई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी रवि शंकरण और जसविंदर सिंह बठ ने लिखी है।
मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी सोने और नकदी की जब्ती: काली कमाई से जुड़ी डायरी बरामद, मिला सालाना 100 करोड़ का हिसाब
MP Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती सामने आई है। गुरुवार-शुक्रवार...