/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Phill-Salt-Rare-Catch-RCB-vs-PBKS-IPL-2025-Final.webp)
Phill Salt Rare Catch, RCB vs PBKS IPL 2025 Final
Phill Salt Rare Catch, RCB vs PBKS IPL 2025 Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 फाइनल मुकाबले में रोमांच की कोई कमी नहीं दिखी, लेकिन एक पल ऐसा आया जिसने लाखों दर्शकों को दंग कर दिया। RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने PBKS के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या का ऐसा शानदार और दुर्लभ कैच लपका, जिसे देखकर खुद कमेंटेटर भी चौंक गए।
https://twitter.com/IPL/status/1929940761551966315
फुर्ती, फोकस और फॉर्म का मिला संगम
मैच में जब प्रियांश बड़ी पारी खेलने के मूड में दिख रहे थे, तभी जॉश हेजलवुड ने बॉल किया। जिसे प्रियांश ने आगे बढ़कर खेलने का प्रयाश किया, लेकिन शॉट खेलने की कोशिश में उन्होंने गेंद हवा में उड़ा दी। बाउंड्री की ओर जाती गेंद को सॉल्ट ने गजब की चुस्ती दिखाया और बाउंड्री के बाहर जा रही गेंद को पहले अंदर की ओर धकेला और खींचकर बाउंड्री के अंदर किया। उसके बाद सॉल्ट ने आसानी से गेंद को लपक लिया। उनका यह कैच इतना फुर्तीला था कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी इसकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS Dream11 Team: कोहली या अय्यर- कौन बनेगा नया चैंपियन? जानिए ड्रीम 11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित विजेता
कैच जिसने बदल दी मैच की गति, RCB को मिला बड़ा ब्रेकथ्रू
प्रियांश आर्या का विकेट PBKS के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि वे तेजी से रन बना रहे थे। फिल सॉल्ट के इस कैच ने RCB को उस वक्त ब्रेकथ्रू दिलाया जब पंजाब की टीम हाथ से मैच निकालने के इरादे में थी। मैच के तुरंत बाद ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #PhilSaltCatch ट्रेंड करने लगा। फैंस इसे IPL 2025 का बेस्ट कैच बता रहे हैं और इसकी तुलना T20 वर्ल्डकप 2024 फाइनल के सूर्यकुमार यादव के कैच से कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें