Advertisment

MP PHE Engineer Suspend: सागर में पीएचई का कार्यपालन यंत्री सस्पेंड, लापरवाही और अफसरों से गलत बर्ताव पर कार्रवाई

MP PHE Engineer Suspend: सागर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप को नल कनेक्शन कार्य में लापरवाही और सोशल मीडिया पर वायरल अपमानजनक वीडियो के चलते निलंबित किया गया।phe-engineer-suspend-june-2025 mp Sagar hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
MP PHE Engineer Suspend

MP PHE Engineer Suspend

हाइलाइट्स

  • पीएमई का ईई सस्पेंड
  • नल कनेक्शन का काम नहीं करने के दोषी
  • सागर कमिश्नर ने की कार्रवाई
Advertisment

MP PHE Engineer Suspend: मध्यप्रदेश के सागर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप को नल कनेक्शन का काम समय पर पूरा न करने और सीनियर अफसरों और जनप्रतिनिधियों से गलत व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई सागर कमिश्ननर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने की है।

2742 नल कनेक्शन लम्बे समय से लंबित

सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि 17 जून को नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के काम की समीक्षा की गई थी। इस दौरान जानकारी आई कि 2742 नल कनेक्शन का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिससे कई गांवों में गर्मी के दौरान पानी की परेशानी हुई।

बार-बार समीक्षा के बाद भी कोई ठोस काम नहीं हुआ। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हेमंत कश्यप सीनियर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए अपशब्द कहते दिखाई दिए।

Advertisment

जांच में लापरवाही सामने आई

इसके बाद मामले की जांच में यह सामने आया कि हेमंत कश्यप ने अपने पद की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई और अनुशासनहीनता की। इसी कारण उन्हें निलंबित कर कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Police Transfer: भोपाल पुलिस में बड़ा मैदानी फेरबदल, सालों से एक थाने में जमे SI-ASI से लेकर आरक्षकों के तबादले

इंजीनियर कश्यप ने सफाई में क्या कहा ?

मामले में हेमंत कश्यप ने कहा कि उन्होंने किसी के लिए गलत शब्द नहीं कहे हैं। वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में भी की है।

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP School Teachers Protest: ई-अटेंडेंस का ब्लॉक और जिला स्तर पर शिक्षकों ने किया विरोध, आदेश निरस्त करने की मांग

MP School Teachers Protest

MP Govt School Teachers e-Attendance Protest News: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूली शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस प्रक्रिया का शनिवार, 28 जून को प्रदेश के सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर विरोध किया। शासकीय शिक्षक संगठन के बैनर तले कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा और ई-अटेंडेंस के आदेश को निरस्त करने की मांग की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

sagar news MP PHE Engineer Suspend Sagar PHE engineer suspension Hemant Kashyap tap connection dispute FHTC scheme Madhya Pradesh PHE Sagar suspension order Viral Video Engineer MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें