Advertisment

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया 2025: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा PGTI का आयोजन, इतनी है इनामी राशि, देखें शेड्यूल

PGTI 2025: प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया का छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा आयोजन, इतनी है इनामी राशि, शेड्यूल भी जारी

author-image
BP Shrivastava
CG PGTI 2025

CG PGTI 2025: प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) ने 2025 सीजन के पहले आधे हिस्से के लिए एक आकर्षक और रोमांचक शेड्यूल का ऐलान किया है। टाटा स्टील PGTI सीजन की शुरुआत 11 फरवरी को की जाएगी जो कोलकाता के टॉलिगंज क्लब में होगी। इसके बाद सीजन के पहले आधे हिस्से में फरवरी से लेकर अप्रैल तक 11 लगातार सप्ताहों में गोल्फ की कई प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें कुल 15.66 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि (भारतीय ओपन को छोड़कर) दी जाएगी।

Advertisment

इस तरह है पुरस्कार राशि

  • छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप (पुरस्कार राशि: 1 करोड़ रुपए, स्थल: फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट, नया रायपुर)
  • PGTI इनविटेशनल (पुरस्कार राशि: 1.5 करोड़ रुपए, स्थल: जयपी ग्रीन्स गोल्फ रिजॉर्ट, ग्रेटर नोएडा)
  • इंडोरोमा ओपन गोल्फ चैंपियनशिप (पुरस्कार राशि: 2 करोड़ रुपए, स्थल: कलहार ब्लूज एंड ग्रीन्स, अहमदाबाद)
  • कैलेंस ओपन (पुरस्कार राशि: 1 करोड़ रुपए, स्थल: दिल्ली एनसीआर)
  • नए इवेंट्स का आयोजन नई टाइटल स्पॉन्सरशिप के तहत किया जाएगा। जिनमें छत्तीसगढ़ सरकार, इंडोरोमा वेंचर्स (दुनिया के प्रमुख पेट्रोकेमिकल उत्पादक) और कैलेंस (एक एंड-टू-एंड टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग फर्म जो अब रियल एस्टेट में भी कदम रख रही है) शामिल हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन करने वाला छत्तीसगढ़ 17वां राज्य

publive-image

PGTI ने अब तक भारत के 16 राज्यों, 2 संघ शासित प्रदेशों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इवेंट्स आयोजित किए हैं। छत्तीसगढ़ ओपन के आयोजन के साथ, PGTI पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य में कदम रखेगा, जिससे यह भारत के 17 राज्यों में अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करेगा।

  • कपिल देव – ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल (पुरस्कार राशि: 2 करोड़ रुपए) तीसरे संस्करण के लिए वापसी करेगा और यह बेंगलुरु के प्रेस्टिज गोल्फशायर क्लब में आयोजित होगा।
  • तीन अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में DP वर्ल्ड टूर सह-प्रायोजित हीरो भारतीय ओपन (पुरस्कार राशि: USD 2.25 मिलियन) और चैलेंज टूर सह-प्रायोजित कोलकाता चैलेंज और दिल्ली चैलेंज (प्रत्येक में पुरस्कार राशि: USD 300,000) शामिल हैं।
  • पहले आधे हिस्से में एक और महत्वपूर्ण घोषणा PGTI की नई साझेदारी है, जिसमें स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट कंपनी विक्टोरियस एंटरप्राइजेज और उसका ब्रांड विक्टोरियस च्वाइस PGTI के नए टूर पार्टनर के रूप में शामिल हो रहा है।
  • दूसरी प्रमुख घोषणा PGTI के सेकंड टियर टूर की पुनः शुरुआत है, जो 5 साल बाद PGTI NexGen इवेंट्स के रूप में होगा। 2025 की पहली तिमाही में 3 PGTI NexGen इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक इवेंट की पुरस्कार राशि 20 लाख रुपए होगी। ये इवेंट्स फिलौर, कपूरथला और गोल्डन ग्रीन्स (गुरुग्राम) में आयोजित होंगे।
  • पहले आधे हिस्से में कुल पुरस्कार राशि में 4.5 करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है, जो पिछले साल के पहले आधे हिस्से की तुलना में अधिक है। इवेंट्स की संख्या भी पिछले सीजन के मुकाबले 9 से बढ़कर 11 हो गई है।
Advertisment

कपिल देव हैं PGTI के अध्यक्ष

PGTI के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा, हम PGTI में अत्यंत उत्साहित हैं कि हम इस सीजन के पहले आधे हिस्से में अधिक इवेंट्स और हाई प्राइजमनी का ऐलान कर रहे हैं। यह PGTI के मुख्य उद्देश्य के अनुरूप है, जो भारतीय पेशेवर गोल्फरों के लिए अधिकतम खेलने के अवसरों का निर्माण करना है। कपिल देव ने कहा, हम अपने नए टाइटल स्पॉन्सर्स और टूर पार्टनर का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे साथ मिलकर भारतीय गोल्फ को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। नई साझेदारियां भारतीय गोल्फ के सकारात्मक विकास का संकेत हैं।

डिप्टी सीएम साव ने क्या कहा ?

डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के बारे में कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले प्रोफेशनल गोल्फ इवेंट के आयोजन में PGTI के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहा हूं। इस उद्घाटन चैंपियनशिप से छत्तीसगढ़ को एक आकर्षक गोल्फ डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी और इससे राज्य में गोल्फ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा।

इंडोरोमा के कार्यकारी निदेशक विशाल लोहीया ने कहा कि हम PGTI के साथ साझेदारी करने के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं और इस इवेंट को भारतीय गोल्फ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मानते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी तक बने रहेंगे कप्तान: BCCI रिव्यू मीटिंग में तय, बुमराह को अगला कप्तान बनाने पर भी चर्चा

विक्टोरियस च्वाइस के मालिक राहुल मेहता ने कहा कि PGTI के साथ जुड़ना हमारे लिए एक गर्व का विषय है और हम भारतीय गोल्फ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।

कैलेंस के CEO अमित गोविल ने कहा कि हम PGTI के कैलेंस ओपन इवेंट को प्रायोजित करने के लिए उत्साहित हैं और भारतीय गोल्फ में उत्कृष्टता और समुदाय की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम: सरगुजा-बिलासपुर संभाग में आज बारिश, हवा की दिशा बदलने से बढ़ेगा पारा; कोहरे से विजिबिलिटी घटी

CG PGTI 2025 PGTI 2025 Chhattisgarh PGTI PGTI 2025 Date and Schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें