Advertisment

PFI Ban: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल, कहा-PFI कोई गद्दार नहीं है

author-image
Bansal News
PFI Ban: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल, कहा-PFI कोई गद्दार नहीं है

PFI Ban: देश के नेता बिना विवादास्पद बयान दिए भला कैसे चुप रह सकते है। हर बार की तरह विवादास्पद बयान देने की वजह से लोकप्रिय नेता और सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिए है। अब वो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के समर्थन में बोलते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि वे (PFI) कोई गद्दार नहीं है। वे इसी मुल्क के सम्मानित शहरी हैं।

Advertisment

PFI कोई गद्दार नहीं है

यूपी के संभल जिले से सपा सांसद शफीकुर्रहमान (Shafiqur Rahman Barq) ने कहा, 'बीजेपी देश के मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है। उन्हें खौफजदा करने के लिए कई तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। जिस PFI को देशविरोधी बताकर बैन किया गया है, उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वे (PFI) कोई गद्दार नहीं है। वे इसी मुल्क के सम्मानित शहरी हैं। सरकार को अगर किसी को बैन करना ही है तो उसे RSS पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। RSS का काम जगह जगह मुसलमानों के साथ जुल्म करना ज्यादती करना है और वह अपने इस काम को बखूबी निभाता आ रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हरिद्वार और दूसरी जगहों पर हुई धर्मसंसद में साफ कहा गया, मुसलमानों का कत्लेआम किया जाए, उन्हें मारा जाए। वहां पर इतनी गैरजिम्मेदाराना बातें हुईं, जिससे हालात खराब होते हैं। फिर उन पर बैन क्यों नहीं लगाया गया। असल में एक खास मंशा के साथ देशभर में मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। PFI के खिलाफ बैन भी ऐसा ही एक झूठा प्रोपेगैंडा है।'

बता दें कि सपा सांसद का बयान उस वक्त आया है जब देश में PFI के सदस्यों के आतंकी संगठनों से गठबंधन होंने के सबूत मिलने के बाद उस पर बयान लगा दिया गया। ऐसे में वो केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे है। अब देखना होगा कि बीजेपी के बड़े नेता इसपर क्या प्रतिक्रिया देते है।

Advertisment
bjp UP News Kanpur UP यूपी rss बीजेपी Samajwadi Party UP Politics समाजवादी पार्टी PFI पीएफआई Country News Country News in Hindi sambhal Shafiqur Rahman Barq Shafiqur Rahman's statement on PFI Ban शफीकुर्रहमान बर्क संभल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें