Advertisment

पीएफसी ने अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये किया

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने चालू वित्त वर्ष के लिये अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

Advertisment

पीएफसी द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत ग्राहकों को कर्ज की किस्तें चुकाने से दी गयी मोहलत (मोरेटोरियम) को समायोजित करने के लिये वित्त वर्ष 2020-21 की ऋण योजना 90,000 करोड़ रुपये से 1,18,000 करोड़ रुपये तक संशोधित की गयी है।’’

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को यह फैसला लिया।

कंपनी ने अब लंबी अवधि के कर्ज से अधिकतम 83 हजार करोड़ रुपये, लंबी अवधि के विदेशी मुद्रा ऋण से 15 हजार करोड़ रुपये, अल्पकालिक ऋण से पांच हजार करोड़ रुपये और वाणिज्यिक पत्रों से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

भाषा सुमन अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें