Advertisment

PF Withdrawal Rule: मेडिकल इमरजेंसी से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक इन कामों के लिए निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें प्रोसस

PF Withdrawal Rule: अगर आप नौकरी करते हैं और आपका PF खाता (Provident Fund Account) है, तो यह आपके भविष्य की बचत के तौर पर काम करता है. लेकिन अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो क्या आप अपने PF से पैसे निकाल सकते हैं? जानिए PF Withdrawal के नए नियम, किन मौकों पर PF से पैसे निकाले जा सकते हैं और ऑनलाइन क्लेम की पूरी प्रक्रिया. EPFO से PF निकालने के आसान स्टेप्स पढ़ें!

author-image
Ashi sharma
इन जरूरी कामों के लिए निकाल सकते हैं अपना PF, जानें पूरी लिस्ट और ऑनलाइन निकासी की प्रक्रिया!

इन जरूरी कामों के लिए निकाल सकते हैं अपना PF, जानें पूरी लिस्ट और ऑनलाइन निकासी की प्रक्रिया!

PF Withdrawal Rule: अगर आप नौकरी करते हैं और आपका PF खाता (Provident Fund Account) है, तो यह आपके भविष्य की बचत के तौर पर काम करता है. लेकिन अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो क्या आप अपने PF से पैसे निकाल सकते हैं?

Advertisment

हां, बिल्कुल! EPFO कुछ जरूरी मौकों पर PF बैलेंस निकालने की इजाजत देता है. जानिए किन-किन कामों के लिए आप PF से पैसे निकाल सकते हैं और इसका पूरा प्रोसेस क्या है.

किन मौकों पर निकाल सकते हैं PF के पैसे?

EPFO (Employees' Provident Fund Organization) के नियमों के मुताबिक, कुछ खास परिस्थितियों में आप अपने PF खाते से पैसा निकाल सकते हैं. ये स्थितियां कुछ इस तरह हैं:

मेडिकल इमरजेंसी

अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को गंभीर बीमारी हो गई है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप PF से पैसे निकाल सकते हैं.

Advertisment

बच्चों की पढ़ाई के लिए

अगर आपके बच्चे की हायर एजुकेशन (जैसे कॉलेज या प्रोफेशनल कोर्स) के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप PF बैलेंस से पैसे निकाल सकते हैं.

शादी के खर्च के लिए

अगर आपके परिवार में किसी की शादी है और पैसों की जरूरत पड़ रही है, तो PF से आंशिक राशि निकाली जा सकती है.

घर खरीदने या बनाने के लिए

अगर आप नया घर खरीदना चाहते हैं या घर बनवा रहे हैं, तो आप अपने PF खाते से बड़ी रकम निकाल सकते हैं.

Advertisment

घर के रिनोवेशन के लिए

अगर आप अपने मौजूदा घर की मरम्मत या रेनोवेशन करवाना चाहते हैं, तो भी आप PF बैलेंस से पैसे निकाल सकते हैं.

नौकरी छूटने पर

अगर किसी कारणवश आपकी नौकरी चली गई है और आपको नए जॉब तक पैसों की जरूरत है, तो भी आप PF से आंशिक निकासी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- PF account Balance: अब बिना इंटरनेट भी जान सकेंगे पीएफ खाते का बैलेंस! बस करना होगा यह काम

Advertisment

PF का पैसा निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया

अब सवाल ये आता है कि PF का पैसा निकालने के लिए क्या करना होगा? इसके लिए EPFO ने ऑनलाइन प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है.

स्टेप-बाय-स्टेप PF निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं.
  • UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • अपना अकाउंट वेरिफाई करें और "Proceed for Online Claim" पर क्लिक करें.
  • PF एडवांस (Form 19) सिलेक्ट करें.
  • अपनी जरूरी जानकारी और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
  • आधार से OTP वेरिफाई करें.
  • निकासी का कारण (जैसे मेडिकल, एजुकेशन, शादी आदि) सिलेक्ट करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे.

PF निकालने के लिए जरूरी शर्तें

  • आपका UAN (Universal Account Number) एक्टिव होना चाहिए.
  • आधार और PAN कार्ड आपके PF अकाउंट से लिंक होना जरूरी है.
  • आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-EPFO UAN Activation Deadline: EPFO मेंबर्स इस तारीख तक करा लें UAN एक्टिवेट वरना इस स्कीम का नहीं मलेगा लाभ

PF balance pf withdrawal EPFO UAN Medical Emergency Provident Fund Aadhaar verification epf withdrawal pf withdrawal process PF Rules PF Online Claim PF Advance PF Eligibility Education Expense Marriage Expense Home Purchase Home Renovation Job Loss EPFO Portal Form 19 PAN Link Online PF Claim PF Withdrawal Conditions.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें