Advertisment

PF Balance Check Process: आपके PF अकाउंट में कितने पैसे जमा हुए हैं? मोबाइल से ऐसे करें चेक, जानें स्टेप बाय स्टेप

PF Balance Check Process: अब PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं. मोबाइल से EPFO वेबसाइट, UMANG ऐप, मिस्ड कॉल या SMS के जरिए मिनटों में जानें अपने PF अकाउंट की पूरी डिटेल और पासबुक।

author-image
anjali pandey
PF Balance Check Process: आपके PF अकाउंट में कितने पैसे जमा हुए हैं? मोबाइल से ऐसे करें चेक, जानें स्टेप बाय स्टेप

PF Balance Check Process: अगर आप नौकरी करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा आपके प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में जमा होता है, और उतनी ही राशि आपकी कंपनी की ओर से भी जोड़ी जाती है। यह रकम आपके रिटायरमेंट के समय एक मजबूत आर्थिक सुरक्षा के रूप में काम आती है। लेकिन कई बार कर्मचारियों को यह नहीं पता होता कि उनके पीएफ अकाउंट में अब तक कितना पैसा जमा हुआ है या ब्याज कितना मिला है।

Advertisment

अब चिंता की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आपको बैलेंस जानने के लिए दफ्तर जाने या किसी एजेंट से पूछने की जरूरत नहीं है। EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने PF बैलेंस चेक करने के कई आसान डिजिटल तरीके उपलब्ध कराए हैं। आप सिर्फ मोबाइल फोन से ही मिनटों में अपने खाते का बैलेंस, पासबुक और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके चार आसान तरीके

1. EPFO वेबसाइट से PF बैलेंस चेक करें

अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, तो वेबसाइट के जरिए पीएफ बैलेंस देखना सबसे आसान तरीका है।
ये है इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं। फिर होमपेज पर ‘e-Passbook’ का विकल्प चुनें। अब अपनी UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपके अकाउंट की पूरी जानकारी खुल जाएगी। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सैलरी से अब तक कितना योगदान जमा हुआ है। कंपनी की ओर से कितना अमाउंट जमा किया गया है। कुल बैलेंस और अब तक का ब्याज कितना मिला है।इस वेबसाइट पर आप चाहें तो अपनी PF पासबुक भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisment

2. UMANG ऐप से PF बैलेंस चेक करें

अगर आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप इसके लिए सबसे सुविधाजनक विकल्प है।

ऐसे करें चेक

अपने मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें (Google Play Store या App Store से)। ऐप में EPFO सर्विसेज सेक्शन पर जाएं। यहां ‘View Passbook’ या ‘Balance’ विकल्प चुनें। अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, और ओटीपी (OTP) के जरिए लॉगिन करें। कुछ ही सेकंड में आपके PF अकाउंट का पूरा बैलेंस और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस ऐप के जरिए आप न केवल बैलेंस बल्कि अपना क्लेम स्टेटस, KYC अपडेट और अन्य EPFO सर्विसेज भी एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर तुलसी की पूजा क्यों है बेहद शुभ? जानिए इसके चमत्कारी फायदे

Advertisment

3. मिस्ड कॉल से PF बैलेंस जानें

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो भी आप अपने PF बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर SMS के जरिए बैलेंस की डिटेल आ जाएगी। ध्यान रखें: इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

4. SMS के जरिए PF बैलेंस चेक करें

EPFO की SMS सर्विस भी एक आसान तरीका है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यह मैसेज भेजें: EPFOHO UAN ENG (यहां “ENG” का मतलब अंग्रेजी है। आप चाहें तो HIN, TAM, TEL जैसे भाषा कोड का भी उपयोग कर सकते हैं।) यह SMS 7738299899 नंबर पर भेजें। कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर PF अकाउंट का बैलेंस और अन्य जानकारी वाला मैसेज आ जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Roop Chaudas:रूप चौदस पर तिल के तेल और उबटन से ऐसे निखारें अपनी स्किन, दीवाली पर नहीं पड़ेगी ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत

pf balance check EPFO balance check pf balance by sms pf balance by missed call check PF balance online PF passbook download UMANG app PF balance EPFO website login PF account details PF balance enquiry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें